Kheti kisani: सब्जी की खेती मुनाफे का धंधा, देखे पूरी जानकारी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Kheti kisani: सब्जी की खेती मुनाफे का धंधा, देखे पूरी जानकारी, सहरसा जिले के महेशपुर गांव के रहने वाले रामकुमार एक ऐसे इलाके में रहते हैं, जो खेतों से घिरा हुआ है. यहां के ज़्यादातर किसान सब्जी की खेती करते हैं. रामकुमार के मुताबिक, सब्जी की खेती करने से अच्छी आमदनी और मुनाफा दोनों होता है. बड़े व्यापारी भी सीधे गांव में आकर सब्जी थोक में खरीदते हैं.

यह भी पढ़े : – Credit Card: क्या आप भी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हो यदि हां तो जान ले इसे उपयोग करने के फायदे और नुकसान…

पहले जहां ज्यादातर किसान परंपरागत खेती करते थे, वहीं अब उन्होंने सब्जी की खेती की तरफ रुख कर लिया है. इससे उन्हें नकदी भी मिलती है. रामकुमार खुद अपने 20 कट्ठा खेत में भिंडी और करेला की खेती कर रहे हैं.

यह भी पढ़े : – Kheti se Kamayi: चंदन की खेती कर कमाए अँधा पैसे, जाने पूरी डिटेल्स…

खेती के साथ-साथ रामकुमार बच्चों को पढ़ाने का काम भी करते हैं. उनका मानना है कि सब्जी की खेती से अच्छी कमाई होती है और यहां से सब्जियां थोक में सहारसा और दूसरे इलाकों में चली जाती हैं.

इस खेती से लाखों रुपये की कमाई हो जाती है. इससे कई सारे काम भी हो जाते हैं और घर का खर्च आसानी से चल जाता है. पढ़ाई के मामले में रामकुमार 12वीं पास हैं, लेकिन वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर-घर जाते हैं.