SA vs WI: वेस्टइंडीज का टशन जारी! तीसरे T-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से दी मात

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
SA vs WI: वेस्टइंडीज का टशन जारी! तीसरे T-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से दी मात

SA vs WI: वेस्टइंडीज का टशन जारी! तीसरे T-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से दी मात, वेस्टइंडीज ने वेन डुसेन की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम को तीसरे टी20 मुकाबले में 8 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 163 रन ही बना सकी। जवाब में, वेस्टइंडीज ने महज 13.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस सीरीज में वेस्टइंडीज का दबदबा रहा। पहले टी20 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से हराया था। वहीं, दूसरे टी20 में 16 रनों से जीत दर्ज की थी। अब अंतिम मुकाबले में भी 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

ये भी पढ़े- IPL 2024: Final हारकर भी SRH के इस खिलाड़ी ने जीता Emerging Player of the Season का अवार्ड!

दक्षिण अफ्रीका की लड़खड़ाती बल्लेबाजी

तीसरे टी20 की बात करें, तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 163 रन ही बना सकी। कप्तान वैन डुसेन ने 31 गेंदों में सर्वाधिक 51 रन बनाए। वियान मुल्डर ने 28 गेंदों में 36 रनों का योगदान दिया। लेकिन इसके अलावा अधिकांश बल्लेबाज निराशाजनक रहे। वेस्टइंडीज के लिए ओबेद मैकॉय ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। शेमार जोसेफ और गुडाकेश मोती को 2-2 सफलता मिली।

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क के लिया रवाना हुई टीम इंडिया! BCCI ने शेयर किया वीडियो

वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनरों का जलवा

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत धमाकेदार रही। उनके सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने पहले विकेट के लिए महज 6.4 ओवरों में 92 रन जोड़ डाले। ब्रैंडन किंग 28 गेंदों में 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, जॉनसन चार्ल्स ने 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 69 रन बनाए। इसके बाद कייל मेयर्स ने 23 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इस तरह वेस्टइंडीज ने महज 13.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।