SA vs BAN: आज पहली बार आमने-सामने होगी बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका! जाने कब और कहां देखें मैच?

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
SA vs BAN: आज पहली बार आमने-सामने होगी बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका! जाने कब और कहां देखें मैच?

SA vs BAN: आज पहली बार आमने-सामने होगी बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका! जाने कब और कहां देखें मैच?, भारतीय समयानुसार सोमवार को न्यूयॉर्क स्टेडियम में खेला जाएगा ये मुकाबला. इसका सीधा प्रसारण आप हमारे पार्टनर चैनल स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़े- Gold-Silver Rate: बदलते मौसम के साथ सस्ता हुआ सोना! यहाँ देखे देश के मुख्य शहरों के ताजा रेट

SA vs BAN: शानदार फॉर्म में चल रहा है दक्षिण अफ्रीका

इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका शानदार लय में चल रहा है. वहीं बांग्लादेश की टीम ने भी श्रीलंका को हराकर इस वर्ल्ड कप में अच्छी शुरुआत की है.

SA vs BAN: कौन हैं प्रमुख खिलाड़ी?

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इस वर्ल्ड कप में अभी तक ओटनील बर्टमन और एनरिक नॉर्किया शानदार फॉर्म में हैं. दोनों ही गेंदबाजों ने अब तक दो मैचों में 6-6 विकेट लिए हैं. इन गेंदबाजों की बदौलत अभी तक कोई भी टीम सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंच पाई है.

हालांकि, बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका अपने असली रंग में नहीं दिखा है. मगर उनकी टीम में हेंरिक क्लासेन जैसे कई बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं. क्लासेन ने 2024 में टी20 की 26 पारियों में 194.65 की स्ट्राइक रेट और 39.85 की औसत से कुल 837 रन बनाए हैं. फ्रेंचाइज क्रिकेट में भी क्लासेन ने 2023 की शुरुआत से तीन टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने डर्बन सुपर जाइंट्स के लिए 47.64 की औसत और 185.77 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. वहीं ओवल इनविंसिबल और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उनका औसत क्रमशः 46.29 और 31.50 रहा है. इस दौरान किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए उनका स्ट्राइक रेट 160 से कम नहीं रहा है.

ये भी पढ़े- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने रचा नया कीर्तिमान! ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

SA vs BAN: बांग्लादेश की गेंदबाजी रही थी शानदार

दूसरी तरफ, अगर बांग्लादेश की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ उनके गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. उस मैच में रिशाद हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान ने तीन-तीन विकेट लिए थे. हालांकि, शाकिब अल हसन अभी भी उनकी सबसे अहम खिलाड़ी हैं. शाकिब गेंद के साथ भी टी20 में अच्छी लय में हैं. पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से बांग्लादेश ने 22 मैच खेले हैं. शाकिब ने इस दौरान बांग्लादेश के लिए सिर्फ 10 मैच खेले लेकिन उन्होंने 12 से भी कम (11.58) की औसत और 6 की इकॉनॉमी रेट से 17 विकेट लिए.

SA vs BAN: दोनों टीमों की स्क्वाड

बांग्लादेश स्क्वाड: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तास्किन अहमद (उप-कप्तान), जाकिर अली, तानजिद हसन, तंजिम हसन शाकिब, तनवीर इस्लाम, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, रिशाद हुसैन, लिटन दास, शाकिब अल हसन, शोरिफुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मोहम्मद तौहीद हृदय

दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट-कीपर), फाफ डु प्लेसिस, एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेंरिक क्लासेन (विकेट-कीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी