T20 World Cup 2024 सेमीफाइनल में बदले नियम! जो बढ़ा सकती है टीम इंडिया की टेंशन

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup 2024 सेमीफाइनल में बदले नियम! जो बढ़ा सकती है टीम इंडिया की टेंशन

T20 World Cup 2024 सेमीफाइनल में बदले नियम! जो बढ़ा सकती है टीम इंडिया की टेंशन, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. इसके साथ ही ये भी तय हो गया है कि भारतीय टीम अपने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी. वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा.

इसी बीच आईसीसी ने सेमीफाइनल के लिए नए नियम भी जारी कर दिए हैं. ये वो नियम हैं जो अब तक खेले गए मैचों से थोड़े अलग हैं. तो आइए, इन नियमों के बारे में विस्तार से जानते हैं. सवाल ये है कि क्या ये नए नियम भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ाएंगे, इसे यहां सरल भाषा में समझने की कोशिश करते हैं.

ये भी पढ़े- IND vs ZIM: युवा खिलाड़ियों को मौका, जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में 5 नए चेहरे

T20 World Cup 2024: भारत-इंग्लैंड मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं

भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मैच 27 जून की शाम को गुयाना में खेलेगी. जहां उसका सामना इंग्लैंड की टीम से होगा. ये मैच भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. वहीं टॉस उससे लगभग आधा घंटा पहले यानी शाम 7:30 बजे होगा.

पहला सेमीफाइनल मैच इससे पहले हो चुका होगा. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि दोनों सेमीफाइनल के लिए अलग-अलग नियम होंगे. पहले सेमीफाइनल के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे का प्रावधान रखा है. यानी अगर मैच के दौरान बारिश आती है तो अगले दिन मैच खेला जाएगा. लेकिन भारत-इंग्लैंड मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है.

T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल के लिए आईसीसी ने रखे 250 अतिरिक्त मिनट

ये भी पढ़े- रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराया! हार के साथ टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का सफर हुआ खत्म

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के लिए इसलिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है क्योंकि इसके बाद अगले ही दिन यानी 29 जून की शाम को फाइनल खेला जाना है.

इस बीच आईसीसी ने बताया है कि दोनों सेमीफाइनल के लिए 250 मिनट का अतिरिक्त समय रखा गया है. यानी अगर बारिश मैच में बाधा डालती है तो करीब चार घंटे का इंतजार किया जाएगा. नियम के मुताबिक, अगर पहले सेमीफाइनल में मैच को 60 मिनट और बढ़ाने की जरूरत पड़ती है तो ऐसा किया जाएगा. वहीं अगर मैच रिजर्व डे पर जाता है तो उस दिन 190 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ, दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मैच होने पर उस दिन 250 मिनट अतिरिक्त देने का प्रावधान है.

T20 World Cup 2024: कम से कम दस ओवरों का मैच होना जरूरी

आप अब तक जानते हैं कि अगर बारिश की वजह से मैच रुका होता है तो कम से कम 5 ओवर का मैच होना जरूरी होता है. यानी 5 ओवर से कम का मैच रद्द माना जाता है, लेकिन अगर दोनों टीमें कम से कम 5 ओवर खेल चुकी हों तो उसका रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है. लेकिन इसे सेमीफाइनल में बढ़ा दिया गया है. जब तक दोनों टीमें कम से कम 10 ओवर ना खेल लें, तब तक रिजल्ट घोषित नहीं किया जाएगा.

T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल पर बारिश का साया

भारत बनाम इंग्लैंड और अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका दोनों ही मैचों पर बारिश का साया बताया जा रहा है. आईसीसी मैच कराने की पूरी कोशिश करेगी और उसके बाद ही विजेता टीम फाइनल में प्रवेश करेगी, लेकिन अगर स्थिति बहुत खराब होती है तो ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में जाएगी.