RRR फिल्म का सॉन्ग नाटू-नाटू ऑस्कर जीतने वाले इस गाने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना और इरफान पठान ने गर्दा उड़ाने वाला डांस आरआरआर फिल्म का सॉन्ग नाटू-नाटू ऑस्कर जीतने के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है. गाने को ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला. भारतीय क्रिकेटर्स पर इस गाने का जमकर खुमार चढ़ रहा है. एक के बाद एक खिलाड़ी इस गाने पर थिरकते यानी डांस करते हुए दिख रहे हैं. इस लिस्ट में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना और इरफान पठान भी शुमार हो गए हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने एक दूसरे के गले में हाथ डालकर बड़े ही शानदार तरीके से इस गाने पर डांस किया.
इरफान पठान-सुरेश रैना ने बांधा समा Irfan Pathan-Suresh Raina tie the knot
इरफान पठान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से डांस का यह वीडियो शेयर किया, जिसमें वो सुरेश रैना के साथ डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इरफान पठान और सुरेश रैना एक दूसरे के गले में हाथ डालकर एक साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में दोनों की एनर्जी देखते ही बन रही है. इस वीडियो में मोहम्मद कैफ पीछे खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं Fans are very fond of this video
दोनों के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. अब तक वीडियो को 73 हज़ार से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं सैकड़ों कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं. वीडियो कुछ देर पहले ही अपलोड किया गया है. एक ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “ऑस्कर विनिंग डांस.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “रैना भाई के अंदर से पंजाबी डांस बाहर आ गया.” इसी तरह से फैंस ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए.
RRR फिल्म का सॉन्ग नाटू-नाटू ऑस्कर जीतने वाले इस गाने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना और इरफान पठान ने गर्दा उड़ाने वाला डांस
लीजेंड्स लीग खेल रहे हैं दोनों दिग्गज Both legends are playing Legends League
RRR फिल्म का सॉन्ग नाटू-नाटू ऑस्कर जीतने वाले इस गाने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना और इरफान पठान ने गर्दा उड़ाने वाला डांस गौरतलब है कि दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहे हैं. हाल ही में इंडिया महाराजास और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेले गए एक मैच में सुरैश रैना ने इंडिया महाराजास की ओर से शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 41 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 49 रन जड़े थे.