Friday, March 31, 2023

Royal Enfield Super Meteor 650 से कंपनी ने हटा दिया पर्दा देखिये लुक और फीचर्स

Royal Enfield Super Meteor 650 से कंपनी ने हटा दिया पर्दा देखिये लुक और फीचर्स Royal Enfield ने दिवाली के बाद बड़ा धमाका कर दिया है। कंपनी ने अपनी नई बाइक Super Meteor 650 से पर्दा हटा दिया है। जैसा कि इसके नाम से पता चल रहा है कि ये 650 सीसी इंजन के साथ आती है। आज हम आपको इस बाइक के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डीटेल जानकारी देंगे। इसके साथ यह भी बताएंगे कि भारत में Royal Enfield Super Meteor 650कब लॉन्च हो सकती है।

Royal Enfield Super Meteor 650 से कंपनी ने हटा दिया पर्दा देखिये लुक और फीचर्स

सबसे पहले इसके लुक की बात करे तो इस क्रूजर बाइक में अपराइट राइडिंग पोजिशन, प्रॉपर रेट्रो डिजाइन, टियर-ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, रियर टायर के लिए फेंडर, सर्कुलर LED हेडलाइट दी गई है। इसकी सीट में कोई ग्रैबरेल्ड नहीं दिए गए हैं। कुल मिला कर इसकी डिजाइन Meteor 350 से इंस्पायर्ड है। आप इसे आप Metero 350 का बड़ा भाई कह सकते हैं। इसके टैंक पर Royal Enfield की बैजिंग दी गई है। सबसे बड़े हाईलाइट की बात करें तो इसमें दिया कास्ट-एल्युमिनियन स्विच क्यूब्स है, जो किसी भी रॉयल एनफील्ड की बाइक में पहली बार दिया गया है।

Royal Enfield Super Meteor 650 से कंपनी ने हटा दिया पर्दा देखिये लुक और फीचर्स

royal enfield super meteor 650

यह भी पढ़े : Maruti Grand Vitara खरीदने से पहले जान लें इसकी 5 बड़ी कमियां नहीं तो बाद में पछताओगे

Royal Enfield Super Meteor 650
प्लेटफॉर्म

लुक के बाद प्लेटफॉर्म की बात करें तो कंपनी ने इसमें कोई खास बदलाव नहीं किया है। यानी Super Meteor को कंपनी ने 650 ट्विन्स प्लेटफॉर्म पर ही बनाया है। हालांकि, इसमें नया ट्यूबलर स्टील फ्रेम दिया गया है, जिससे आपको ज्यादा आरामदायक पेजिशनिंग मिलेगी।

इंजन और परफॉर्मेंस

इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो प्लेटफॉर्म की तरह ही इसमें कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। यानी इसमें भी आपको वही 648 सीसी का पैरेलल- ट्विन ऑयल/एयर- कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7250 आरपीएम पर 47 bhp का मैक्सिमम पावर और 5650 आरपीएम पर 52.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Royal Enfield Super Meteor 650 से कंपनी ने हटा दिया पर्दा देखिये लुक और फीचर्स

Royal Enfield Super Meteor 650​

Royal Enfield Super Meteor 650
सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में 43 मिलीमीटर के अपसाइड डाउन फॉर्क्स के साथ 120 मिलीमीटर का ट्रैवल अपफ्रंट दिया गया है, जो किसी भी रॉयल एनफील्ड की बाइक में पहली बार मिलेगा। वहीं, इसके रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स दिए गए हैं।

व्हील्स

व्हील्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 19-इंच और रियर में 16- इंच के व्हील्स दिए गए हैं।

Royal Enfield Super Meteor 650 से कंपनी ने हटा दिया पर्दा देखिये लुक और फीचर्स

Royal Enfield Super Meteor 650​

Royal Enfield Super Meteor 650
ब्रेक

ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो Super Meteor के फ्रंट में 320 किलोमीटर और रियर में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल चैनल एबीएस फीचर मिलेगा।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ऑफ सेट सर्कुल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ट्रिपर पॉड मिलेगा, जो Meteor 350 में मिलता है।

650 सीसी सेगमेंट में तीसरी बाइक

ये कंपनी की दूसरी बाइक होगी, जो 650 सीसी सेगमेंट में आएगी। इससे पहले कंपनी continental GT 650 और Interceptor 650 जैसी बाइक्स की पहले से ही इस सेगमेंट में बिक्री कर रही है।

Royal Enfield Super Meteor 650 से कंपनी ने हटा दिया पर्दा देखिये लुक और फीचर्स

Royal Enfield Super Meteor 650​

Royal Enfield Super Meteor 650
कब होगी लॉन्च?

लॉन्च की बात करें तो रॉयल एनफील्ड अपनी Super Meteor को इस महीने गोवा में 18 से 20 नवंबर तक होने वाले राइडर मेनिया में लॉन्च कर सकती है..

क्या होगी कीमत?

अब बात कर लेते हैं कीमत की तो कंपनी इसे भारतीय बाजार में 3.5 लाख रुपये के आस पास लॉन्च कर सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular