Royal Enfield नई क्रूजर बाइक Super Meteor 650 लॉन्च, भारत में रायल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक, लुक देख आप भी हो जाओगे फैन रायल एनफील्ड 16 जनवरी को अपनी नई बाइक लॉन्च की है. यह बाइक Super Meteor 650 होगी. कंपनी दिन नई बाइक की कीमत का ऐलान भी करेगी. 2023 में लॉन्च होने वाली सुपर मीटीअर 650 रॉयल एनफील्ड की पहली बाइक होगी, जिसकी डिलीवरी कुछ ही हफ्तों में शुरू हो जाएगी.
Royal Enfield नई क्रूजर बाइक Super Meteor 650 लॉन्च, भारत में रायल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक, लुक देख आप भी हो जाओगे फैन
नई रॉयल एनफील्ड सुपर मीटीअर कंपनी की ओर से 650 सीसी की सेगमेंट में आने वाली तीसरी बाइक होगी. इसी तरह का इंजन रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में भी दिया जाता है. रॉयल एनफील्ड की नई बाइक में 43 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक मोनो-शॉक देखने को मिलेगा. फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसमें कंपनी का टेक से भरपूर ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी शामिल है.
Royal Enfield नई क्रूजर बाइक Super Meteor 650 लॉन्च, भारत में रायल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक, लुक देख आप भी हो जाओगे फैन

जानें क्या है बाइक की खासियत Know what is the specialty of the bike
Royal Enfield नई क्रूजर बाइक Super Meteor 650 लॉन्च, भारत में रायल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक, लुक देख आप भी हो जाओगे फैन सुपर मीटीअर में ज्यादा आरामदायक एर्गोनॉमिक्स के लिए एक नए फ्रेम का उपयोग किया गया है. मिडलवेट क्रूजर में एलईडी हेडलैंप, एडजस्टेबल लीवर, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्प्लिट सीट जैसी सुविधाएं भी हैं. इस बाइक के 2 मॉडल होंगे, जिनके नाम सोलो टूरर और ग्रैंड है. खास बात यह है कि रॉयल एनफील्ड सुपर मीटीअर को दुनिया के किसी भी देश से पहले भारत में लॉन्च कर रही है. हालांकि बाद में कंपनी जल्द ही अन्य बाजारों में बिक्री शुरू करेगी.
Royal Enfield नई क्रूजर बाइक Super Meteor 650 लॉन्च, भारत में रायल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक, लुक देख आप भी हो जाओगे फैन
आरामदायक डिजाइन के साथ आती है बाइक Bike comes with comfortable design
बाइक में इस्तेमाल किया गया 648 सीसी इंजन 47 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 52.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. मॉडल को डिजिटल रीडआउट के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और साइड में ट्रिपर नेविगेशन पॉड मिलता है. अन्य हार्डवेयर घटकों में शोवा यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पीछे दोहरे शॉक अवशोषक शामिल हैं. ब्रेकिंग पावर फ्रंट से आती है और डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक हैं. नई बाइक में अलॉय व्हील मिलते हैं.