Hero 400cc Bike: Royal Enfield की रातों की नींद उड़ाने आएगी Hero की यह धाकड़ बाइक, 400cc के दमदार इंजन और लाजवाब फीचर्स से मचाएगी धमाल. हीरो मोटोकॉर्प कम्पनी भारतीय बाजार में एक बड़ा धमाका करने की तैयारी में है. कम्पनी ने भविष्य में Royal Enfield को टक्कर देने के लिए कम्पनी अब अपनी कई नई 350cc-500cc मोटरसाइकिलों के निर्माण कार्य की तैयारी में लगी हुयी है, कंपनी जल्द ही हार्ले-डेविडसन X440 पर आधारित 400cc मोटरसाइकिल को अपने ग्राहको के दिलो पर राज करने के लिए पेश करने वाली है, जिनका नाम ‘नाइटस्टर 440’ है। आइए जानते है इस धाकड़ बाइक के बारे में जानकारी।
Royal Enfield को टक्कर देगी

हाल ही में, हीरो मोटोकॉर्प अपनी इस नई 400cc की धाकड़ बाइक को ‘नाइटस्टर 440’ नाम दिए जाने की उम्मीद है. यह मॉडल Royal Enfield की 350cc और Triumph Speed 400 और Dew Scramble Triumpher400X को भी टक्कर देगा. हीरो नाइटस्टर 440 अपने प्लेटफॉर्म और इंजन को हार्ले-डेविडसन X440 के साथ साझा करेगा,साथ ही कंपनी अपनी इस धाकड़ बाइक को दमदार और शानदार डिज़ाइन में पेश करने वाली है।
Hero Nightster 440 में मिलने वाला धाकड़ इंजन (संभावित )

दोस्तों अगर हम Hero की इस आने वाली बाइक Nightster 440 के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 440cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल/एयर-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जा सकता है. यह धाकड़ इंजन 6,000rpm पर 27bhp और 4,000rpm पर 38Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। गियरबॉक्स को भी हार्ले के नए X440 से लिया जाएगा. जो इसे और भी दमदार और बेहतरीन बनाता है।
Hero Nightster 440 में मिलने वाले संभावित फीचर्स
बाजार में आने वाली नई हीरो बाइक ,में मिलने वाले संभावित फीचर्स की बात करे तो आपको इस बाइक में रेट्रो-स्टाइल वाले गोल हेडलैंप और बार-एंड मिरर, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, चौड़े हैंडलबार, सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे लाजवाब सेफ्टी फीचर्स के साथ देखने को मिलती है।
यह भी पढ़े: गलियारे में भौकाल मचा रही Honda की यह बाइक, अट्रैक्टिव लुक और दमदार फीचर्स के साथ कीमत भी है कम
दो अलग-अलग कैटेगरी में अपनी प्रीमियम बाइक को पेश करेगी हीरो मोटोकॉर्प
आपको जानकारी के लिए बता दे की हीरो की आने वाली प्रीमियम मोटरसाइकिलें दो अलग-अलग कैटेगरी – कोर प्रीमियम और अपर प्रीमियम में पेश करने वाली है. Hero Nightster 440 अपर प्रीमियम सेगमेंट के अंतर्गत आएगी, जबकि नई करिज्मा XMR और एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर कोर प्रीमियम सेगमेंट से संबंधित होगी.