Electric Bullet :- रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बुलेट रफ्तार के शौकीनो की पहली पसंद,मार्केट में आते ही छुड़ा देगी सबके छक्के। दमदार पावर, स्टाइलिश लुक और मजबूती के कारण भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के दीवाने हर उम्र के लोग हैं। रफ्तार के शौकीन युवाओं की तो यह पहली पसंद रही है। कंपनी लगातार बाजार में नए मॉडल, लोगों इसी दीवानगी को देखते हुए लॉन्च कर रही है। अब भारत में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड और संख्या दोनों तेजी से बढ़ रही है, ख़ासकर टू-व्हीलर सेग्मेंट में। लगभग सभी कंपनीयां अपने इलेक्ट्रिक वेहिकल्स लॉन्च कर रहे है। ऐसे में जानी मानी बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक बाइक का इंतज़ार लोगों लंबे समय से कर रहे है।
Royal Enfield Electric Bullet डिटेल्स
बता दें लंब समय से कई मौकों पर Royal Enfield के इलेक्ट्रिक मॉडल की चर्चा होती रही है। चूकिं यह Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है इसीलिए कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक के रूप में पहली पसंद एक एडवेंचर बाइक को चुना है। रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक (Royal Enfield Electric Bike) का इंतजार है।

यह भी पढ़े :- सेकंड हैंड Honda Activa महज 30 हजार से कम में 60 के माइलेज के साथ लाये घर आपके लिए मुनाफे का सौदा
Royal Enfield Electric Bullet
अब इस रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक की पहली तस्वीर सामने आ गई है। बाइक को इंटरनली ‘इलेक्ट्रिक01’ नाम दिया गया है। इसका डिजाइन भी काफी यूनीक नजर आ रहा है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को बेहतर रेंज के साथ पेश किया है। हालांकि इस बात की पुष्टि जरूर हो जाती है कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक में नियो-रेट्रो स्टाइलिंग देखने को मिलेगी।

Royal Enfield Electric Bullet डिज़ाइन
रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक का अभी बाइक का सिर्फ फ्रंट हिस्सा ही नजर आया है। हालांकि इससे बाइक के बारे में कई डिटेल्स सामने आ गई हैं। इसमें नियो विंटेज/क्लासिक स्टाइलिंग देखने को मिलती है। इसका फ्रंट सस्पेंशन भी ऐसा है, जो पुरानी बाइक्स में इस्तेमाल होता था और बाइक को रेट्रो अपील दे रहा है। इसमें राउंड शेप वाली हेडलाइट्स दी गई हैं, इसके अलावा इसका फ्यूल टैंक भी पारंपरिक डिजाइन वाला है। बाइक का चेसिस भी काफी दिलचस्प है। यह दो भागों में बंटा हुआ है और फ्यूल टैंक के ऊपर व नीचे की तरफ जा रहा है।

यह भी पढ़े :- Ratan Tata की फेवरेट TATA NANO अब नए स्पोर्टी लुक और Alto से कम कीमत में जल्द करेगी बाजार में एंट्री मिलेंगे ये फीचर्स
Royal Enfield Electric Bullet लॉन्चिंग
रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च होने मे लंबा समय मौजूद है। कंपनी इसे QFD कॉन्सेप्ट बुला रही है। रॉयल एनफील्ड अक्सर किसी भी बाइक को लॉन्च करने से पहले लंबे समय पर रोड टेस्टिंग करती है। ऐसे में इसे लांच होने में मे लंबा समय लग सकता है।