Royal Enfield GT 650 Bike: युवाओं में क्रूजर बाइक का ज्यादा क्रेज रहता है और आज के समय हर युवा क्रूजर बाइक खरीदना चाहता है। देखा जाए तो मार्केट में कई जबरदस्त क्रूजर बाइक मौजूद हैं। आपको लो रेंज से लेकर हाई रेंज तक की बाइक मिल जाएंगी। वैसे क्रूजर बाइक की बात आती है रॉयल एनफील्ड का नाम जरूर आता है। Royal Enfield की बाइक को लोग खूब पसंद भी करते हैं।
इसे भी पढ़ें- ऐसे मोबाइल जो 1 अगस्त के बाद हो जाएगा बेकार, आज ही जाने नहीं तो हो जाएँगे लेने के देने
वहीं अगर आपको Royal Enfield की बाइक खरीदनी है तो आपके पास अच्छा मौका है। दरअसल Royal Enfield GT 650 बाइक बेहद कम कीमत के साथ खरीदी जा सकती है। वैसे इस बाइक की बात करें तो यह आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन के साथ आती है। लोग इसे खूब ज्यादा पसंद करते हैं। अब अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट कम है तो आप इसे फाइनेंस प्लान के साथ खरीद सकते हैं। हम आपको यहां Royal Enfield GT 650 पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान के बारे में बताते हैं।

Royal Enfield GT 650 Finance Plan
अगर आप Royal Enfield GT 650 बाइक को फाइनेंस प्लान के तहत खरीदते हैं तो आपको बैंक से 3,12,189 का लोन मिलेगा। बाइक लेने पर पहले 35,000 की डाउनपेमेंट करनी होगी। इसके बाद बाकी की रकम चुकाने के लिए 9000 रुपये की मासिक किस्त देनी होगी।
बाइक का लोन चुकाने के लिए 3 साल यानी 36 महीने का समय दिया जाएगा। वहीं बाइक के लोन के साथ 9.7 फीसदी दर से ब्याज देना होगा।

Royal Enfield GT 650 Specification
कंपनी ने Royal Enfield GT 650 में 2 सिलेंडर वाला 648 cc इंजन दिया है। यह इंजन 47.65 ps की पावर और 52 Nm का पीक टार्क पैदा करने में सक्षम है। ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर फ्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक का कॉन्बिनेशन मिलता है।