रोहित शर्मा की कप्तानी में धूम! 17 साल बाद बना T20 वर्ल्ड चैंपियन, धोनी ने पोस्ट शेयर कर टीम को दी बधाई

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
रोहित शर्मा की कप्तानी में धूम! 17 साल बाद बना T20 वर्ल्ड चैंपियन, धोनी ने पोस्ट शेयर कर टीम को दी बधाई

रोहित शर्मा की कप्तानी में धूम! 17 साल बाद बना T20 वर्ल्ड चैंपियन, धोनी ने पोस्ट शेयर कर टीम को दी बधाई, टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी में ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. इससे पहले साल 2007 में धोनी की कप्तानी में भारत ने यह वर्ल्ड कप जीता था. 17 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर यह शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम दुनिया की तीसरी टीम बन गई जिसने दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है.

ये भी पढ़े- वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया का अगला पड़ाव- जिम्बाब्वे दौरा! जाने कौन होगा टीम इंडिया का नया कप्तान?

चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया. दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.

धोनी की बधाई, रोहित का जवाब

भारत की जीत के बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर टीम को बधाई दी थी. अब कप्तान रोहित शर्मा ने उनके पोस्ट का जवाब दिया है.

दरअसल, भारत की जीत के बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था कि “मेरा दिल धड़क गया था. शांत रहने के लिए, खुद पर विश्वास करने के लिए और आपने जो किया उसके लिए बहुत अच्छा किया. वर्ल्ड कप घर लाने के लिए भारत में और दुनिया भर के लोगों की तरफ से धन्यवाद. शुभकामनाएं. अरे, जन्मदिन का ये बहुमूल्य उपहार धन्यवाद.”

ये भी पढ़े- रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद रवींद्र जडेजा ने भी कहा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा

धोनी के इस पोस्ट के बाद जब कप्तान रोहित से पूछा गया कि उन्हें कैसा लगा तो हिटमैन ने कहा कि “धोनी अपने समय में एक महान खिलाड़ी थे. उन्होंने हमारे और देश के लिए बहुत कुछ किया. मुझे खुशी हुई कि उन्होंने हमारी सराहना की.”

रोहित शर्मा का T20 को अलविदा

भारत-दक्षिण अफ्रीका के फाइनल मैच के बाद रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी. उनसे पहले विराट कोहली ने टी20 को अलविदा कहा था. रोहित ने अपने संन्यास के बारे में कहा कि “जब भी मुझे लगता है कि मेरे अंदर से क्या सही है, तो मैं कोशिश करता हूं और उसे करते रहता हूं. मैं टीम की कप्तानी करता हूं तब भी मेरा स्वभाव वही रहता है. मैं वो करना चाहता हूं जो मुझे अंदर से महसूस होता है. मैं अतीत और भविष्य के बारे में नहीं सोचता. मैंने नहीं सोचा था कि मैं टी20 से संन्यास लूंगा, लेकिन स्थिति ऐसी बन गई और मुझे लगा कि यही सही समय है. वर्ल्ड कप जीतने के बाद अलविदा कहने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता.”