Rohit Sharma Suryakumar Yadav के हुए फैन कहा- इस खिलाड़ी की तारीफ के लिए शब्द भी कम टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के चौथे मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराया. भारत की यह लगातार दूसरी जीत है, उसने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था. इस जीत से साथ ही ग्रुप ए से सुपर 4 में जगह बनाने वाली टीम इंडिया पहली टीम बनी है. वहीं ग्रुप बी से अफगानिस्तान सुपर चार में पहुंच चुकी है. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश दिखाई दिए. उन्होंने टीम के एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ भी की.
Rohit Sharma Suryakumar Yadav
इस खिलाड़ी के फैन हुए रोहित शर्मा Rohit Sharma became the fan of this player
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में काफी शानदार खेल दिखा रही है. टीम इंडिया इस बार एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) जीतने की सबसे बड़ी दावेदार भी है. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैच के बाद सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ करते दिखाई दिए.
Rohit Sharma Suryakumar Yadav
तारीफ के लिए शब्द भी कम too few words to praise
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा, ‘हमने मैच के शुरुआत में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और बहुत अच्छा स्कोर बनाया. हम गेंदबाजी में थोड़ा बेहतर कर सकते थे. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में जिस तरह की पारी खेली,उसके लिए शब्द कम होंगे. हमने उसको अक्सर ऐसे पारी खेलते हुए देखा है वह बस बाहर आता है और निडर होकर बल्लेबाजी करता है जिसकी टीम उससे उम्मीद करती है. उन्होंने ऐसे कुछ शॉट खेले, जो क्रिकेट की किताब में कहीं नहीं लिखे गए हैं.’
Rohit Sharma Suryakumar Yadav
आखिरी ओवर में जड़े 4 छक्के 4 sixes in the last over
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस मैच में सिर्फ 26 गेंदों पर 68 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. सूर्यकुमार 42 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने अंतिम ओवर में हारून अरशद पर पांच गेंद में चार गगनचुंबी छक्के जड़ दिए जिससे उन्होंने महज 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. इस 20वें ओवर में टीम इंडिया ने 26 रन जोड़े. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.