Sunday, March 26, 2023

Rocket Stocks इन 5 शेयरो इ मात्र 5 दिन में दिया 90 फीसदी बढ़ोतरी जानिए इनके नाम

Rocket Stocks इन 5 शेयरो इ मात्र 5 दिन में दिया 90 फीसदी बढ़ोतरी जानिए इनके नाम बीते कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार लगातार पांचवे सप्ताह में बढ़ोतरी के साथ बंद हुए। बीते हफ्ते के 5 दिनों में बीएसई सेंसेक्स 183.37 अंक (0.30 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 59,646.15 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 60.50 अंक (0.34 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 17,758.5 के स्तर पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स ने 60,000 का आंकड़ा पार किया और निफ्टी भी 18,000 के करीब पहुंच गया।

Rocket Stocks

बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा और बीएसई मिडकैप में भी इतना ही तेजी दर्ज की गयी। वहीं बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स 0.65 प्रतिशत बढ़ा। मगर 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने 5 दिनों में ही तहलका मचा दिया और उन 5 शेयरों में 5 दिनों में करीब 90 फीसदी तक की तेजी आई। आगे जानिए उन शेयरों की डिटेल।

शेयरों की डिटेल details of shares

अद्वैत इंफ्राटेक Advaita Infratech

अद्वैत इंफ्राटेक एक स्मॉल-कैप कंपनी है। इसकी मार्केट कैप इस समय 190.61 करोड़ रु है। पिछले सप्ताह 5 कारोबारी सत्र में ये शेयर 89.72 फीसदी उछला। ये शेयर 5 दिन में 197 रु से 373.75 रु पर पहुंचा। बीते शुक्रवार को ये 10 फीसदी की उछाल के साथ 373.75 रु पर बंद हुआ। 89.72 फीसदी रिटर्न से निवेशकों के 1 लाख रु करीब 1.90 लाख रु हो गए होंगे। मगर ध्यान रहे कि छोटी कंपनी के शेयरों में निवेश करने पर जोखिम अधिक रहता है। इसलिए निवेश से पहले इस जरूर ध्यान दें। निवेश से पहले जानकारों की सलाह लेना बेहतर है।

विलियमसन मैगर Williamson Mager

विलियमसन मैगर ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया। इस कंपनी का शेयर 25.10 रु से 41.65 रु पर पहुंच गया। इस तरह निवेशकों को कंपनी के शेयरों से 65.94 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 45.25 करोड़ रु है। 5 दिन में 65.94 फीसदी रिटर्न एफडी जैसे ऑप्शन के मुकाबले कई गुना अधिक और बेहतर है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 41.65 रु पर बंद हुआ।

न्यू लाइट एपेरल्स New Light Apparels

न्यू लाइट एपेरल्स भी रिटर्न देने के मामले में काफी आगे रहा। शेयर ने पिछले सप्ताह 61.39 फीसदी रिटर्न दिया। इसका शेयर 13.26 रु से 21.40 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 61.39 फीसदी रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 4.69 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 10 फीसदी की मजबूती के साथ 21.36 रु पर बंद हुआ।

गॉब्लिन इंडिया goblin india

गॉब्लिन इंडिया ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया। इसका शेयर 25.80 रु से 41.10 रु पर पहुंच गया। निवेशकों को इस शेयर से 59.30 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 42.92 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 10 फीसदी की उछाल के साथ 41.10 रु पर बंद हुआ।

रेप्को होम फाइनेंस Repco Home Finance

रेप्को होम फाइनेंस ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों की झोली भर दी। इसका शेयर 158.35 रु से 247.25 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 56.14 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 1,546.83 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ 247.25 रु पर बंद हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular