IPL 2024 के उभरते सितारे! जल्द ही देंगे भारतीय टीम में दस्तक

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
IPL 2024 के उभरते सितारे! जल्द ही देंगे भारतीय टीम में दस्तक

IPL 2024 के उभरते सितारे! जल्द ही देंगे भारतीय टीम में दस्तक, आईपीएल हमेशा से ही खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच रहा है. यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल होने में सफल होते रहे हैं. इस साल भी आईपीएल खत्म हो चुका है और अब सबकी निगाहें उन खिलाड़ियों पर टिकी हैं जो जल्द ही भारतीय टीम की जर्सी पहन सकते हैं.

वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे दौरा

भारतीय टीम का अगला लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप 2024 है. इस वर्ल्ड कप के लिए टीम पहले ही घोषित हो चुकी है, इसलिए किसी नए खिलाड़ी के लिए इस टूर्नामेंट में मौका मिलना मुश्किल है. लेकिन वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी. इस दौरे में चाहे भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा भी रहे, माना जा रहा है कि कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना बनती है. IPL 2024 के उभरते सितारे! जल्द ही देंगे भारतीय टीम में दस्तक।

ये भी पढ़े- T20I में Babar Azam ने तोड़ डाला रोहित शर्मा और विराट कोहली का ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

चमके अभिषेक शर्मा

आईपीएल में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले खिलाड़ियों में, जिनको अभी तक भारतीय टीम में डेब्यू नहीं मिला है, उनमें सबसे पहला नाम आता है अभिषेक शर्मा का. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अभिषेक भले ही फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन उनका पूरा सीजन शानदार रहा. टीम को फाइनल तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान भी रहा है. इस साल के आईपीएल में अभिषेक शर्मा ने 16 मैच खेलकर 484 रन बनाए हैं. हालांकि उनके नाम पर कोई शतक नहीं है, लेकिन उन्होंने तीन अर्धशतक जरूर लगाए हैं. उनका औसत 32.27 रहा, जबकि उन्होंने 204.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. यही स्ट्राइक रेट उन्हें इस समय एक बड़ा खिलाड़ी बनाती है.

ये भी पढ़े- WI vs SA: फॉर्म में वापिस लौटी वेस्टइंडीज की टीम! दक्षिण अफ्रीका को दूसरे T-20 मुकाबले में 16 रनों से दी मात

रियान पराग का शानदार सीजन

अभिषेक के अलावा अगर किसी और खिलाड़ी की बात करें तो वो हैं राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग. रियान पराग भले ही कई सालों से राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन ये सीजन उनके लिए काफी अच्छा रहा है. राजस्थान ने उन्हें लगातार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका दिया, जहां उन्होंने खुद को साबित किया. उन्होंने इस साल 16 मैच खेलकर 573 रन बनाए हैं. उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए. उनका औसत 52.09 रहा, जबकि उनके बल्ले से 149.21 की स्ट्राइक रेट से रन निकले. यानी उन्होंने भारतीय टीम के लिए पहले ही अपना दावा पेश कर दिया है, संभव है कि उन्हें भी जल्द ही मौका मिल जाए.

प्रभावित करने वाले अन्य खिलाड़ी – साई सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी

इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में भी काफी चर्चा हुई. लेकिन कुछ और खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन पर ज्यादा चर्चा नहीं हो पाई. गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले साई सुदर्शन का भी यह सीजन अच्छा रहा. उन्होंने 12 मैच खेलकर 527 रन बनाए हैं. उनका औसत 47.91 और स्ट्राइक रेट 141.28 है. अगर बात करें एसआरएच के नीतीश कुमार रेड्डी की तो उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड भी दिया गया है. वो एक ऑलराउंडर हैं और जल्द ही उन्हें भी भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल सकता है.