सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण निराकरण हेतु एक बार फिर 21 मई से लगाए जायेगे शिविर, देखे स्थान

By abarskar18@gmail.com

Published on:

Follow Us
सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण निराकरण हेतु एक बार फिर 21 मई से लगाए जायेगे शिविर, देखे स्थान

ग्वालियर और चंबल संभाग, ग्वालियर के विभागीय पेंशन अधिकारी कार्यालय द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन संबंधी लंबित मामलों के समाधान के लिए 21 मई 2024 से 22 मई 2024 तक एक पेंशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़िए :- कर्मचारी सेविंग अकाउंट पर पाएँ FD जैसा इंटरेस्ट, बस बैंक जाकर शुरू करवाएं यह सर्विस

पिछले शिविर में कई मामले रह गए थे अनसुलझे

इससे पहले 12 फरवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक एक शिविर लगाया गया था, जिसमें 31 जनवरी 2024 तक लंबित पेंशन मामलों के समाधान का प्रयास किया गया था. लेकिन, ज्यादातर कार्यालय प्रमुख अपने विभागों के लंबित मामलों को शिविर में प्रस्तुत नहीं कर पाए थे.

पेंशन अधिकारियों के लिए निर्देश

लंबित पेंशन मामलों के समाधान के लिए 21 मई 2024 से 22 मई 2024 तक दोबारा शिविर लगाया जा रहा है. इस शिविर में 30 अप्रैल 2024 तक लंबित सभी पेंशन मामलों का समाधान किया जाएगा. अतः सभी संबंधित कार्यालय प्रमुखों से अनुरोध है कि वे सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के पेंशन संबंधी मामलों को विभागीय क्लर्क के माध्यम से 30 अप्रैल 2024 तक शिविर में भेज दें. भले ही कोई मामला किसी विशेष कारण से समाधान के लिए अभी उपयुक्त न हो, तब भी उसे चर्चा के लिए संभागीय संयुक्त पेंशन निदेशक को भेजा जाना चाहिए.

यह भी पढ़िए :- DA Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों की मौज ! सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी जाने अब कितना मिल रहा फायदा

यह सुनिश्चित करने का प्रयास करें कि शिविर में 100% लंबित पेंशन मामले प्रस्तुत किए जाएं ताकि सही समय पर मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके. यदि इसके बाद भी आप पेंशन मामले को शिविर में प्रस्तुत नहीं करते हैं, तो पूरी जिम्मेदारी संबंधित कार्यालय प्रमुख की होगी.

शिविर का स्थान: विभागीय पेंशन अधिकारी कार्यालय, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मोतीमहल ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के पास.

समय: दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक.