रेनॉल्ट की नई SUV Kardian ने ग्लोबल मार्केट में किया डेब्यू, शानदार लुक और दमदार फीचर्स के बारे में जानिए

0
67
रेनॉल्ट की नई SUV Kardian ने ग्लोबल मार्केट में किया डेब्यू, शानदार लुक और दमदार फीचर्स के बारे में जानिये

Renault ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Kardian को ग्लोबल मार्केट में अनवील कर दिया है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसका टीजर जारी किया था जिसमें कार का फर्स्ट लुक दिखाया था। कंपनी ने तय किया है की सबसे पहले ब्राजील में इस कार की सेल की जायेगी, इसके बाद अन्य देशों में लाया जाएगा। माना जा रहा है की भारत में इसका मुकाबला निसान मेग्नाइट और टाटा पंच से होगा। रेनो कार्डियन को कंपनी की kiger के बाद सबसे छोटी SUV माना जा रहा है।

ये भी पढ़े – Maruti Suzuki की Swift अब नए अवतार में, शानदार स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स, ADAS तकनीक से है लैस

एक्सटीरियर एंड इंटीरियर डिज़ाइन

kardian interior

कार की एक्सटीरियर डिजाइन को काफी आकर्षित बनाया गया है ।रेनो कार्डियन सीएमएफ (Common Module Family) प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसकी लंबाई 4.12 मीटर है। इसमें एक डबल-लेयर ग्रिल, एक लंबा बम्पर और एक फॉक्स ब्रश एल्यूमीनियम स्किड प्लेट , फ्रंट में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप,रियर में सी-शेप डिजाइन टेललैंप और फ्लैट बोनट दिया गया है।
इसके इंटीरियर को भी काफी शानदार तरीके से डिज़ाइन किया गया है। इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ड्राइव मोड सिलेक्टर,डायमंड-कट अलॉय व्हील, शार्क-फिन एंटीना और 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है।

ये भी पढ़े – Motorola ने दिखाई Bendable Phone की झलक, ब्रेसलेट की तरह कलाई पर पहन सकेंगे

बेहतरीन फीचर्स

Renault Kardian में 13 से ज्यादा एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम वाले सेफ्टी फीचर्स के साथ आ सकती है। इसमें एंबिएंट लाइटिंग, जो ड्राइविंग मोड के अनुसार बदल जाता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो 6 एयरबैग,360-डिग्री पार्किंग कैमरा, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल,ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, फ्रंटल कोलीजन वार्निंग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

kardian 1

इंजन एंड परफॉर्मेंस

Kardian के 1.0 Litre 3-सिलेंडर टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में मिलता है। इसमें छह-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 125hp की पावर और 220Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।