Brezza को घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगी Renault की प्रीमियम लुक कार, ब्रांडेड फीचर्स के साथ मिलता है पॉवरफुल इंजन

By Shweta Gawande

Published on:

Follow Us

Renault Kiger: Renault अपनी प्रीमियम लुक कारों के लिए काफी मशहूर कार है जिसने हाल ही में अपनी छोटी से प्रीमियम लुक कार मार्केट में पेश की जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है जिसका नाम Renault Kiger है लोग Creta और Brezza जैसी महँगी कारों को छोड़ इस छोटी सी कार को पसंद कर रहे है आईये जाने Renault Kiger के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी…

यह भी पढ़े – DSLR की वाट लगा देंगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेंगी पॉवरफुल बैटरी, देखे कीमत

Renault Kiger में मिलते है लाजवाब फीचर्स

Renault Kiger में आपको काफी सारे आधुनिक फीचर्स दिए जा रहे है जिसमे वायरलैस मोबाइल चार्जर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, क्रूज कंट्रोल , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसमें 4 एयरबैग और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते हैं।

Renault Kiger में मिलते है प्रीमियम कलर्स

Renault Kiger में आपको काइगर सात मोनोटोन और चार ड्यूल-टोन कलर दिए जाते है जिसमे रेडियंट रेड, मेटल मस्टर्ड, कैस्पियन ब्लू, मूनलाइट सिल्वर, आइस कूल व्हाइट, महोगनी ब्राउन, स्टील्थ ब्लैक (नया), ब्लैक रूफ के साथ रेडियंट रेड, ब्लैक रूफ क साथ मेटल मस्टर्ड, ब्लैक रूफ के साथ कैस्पियन ब्लू और ब्लैक रूफ के साथ मूनलाइट सिल्वर एक्सटीरियर शेड में उपलब्ध है।

यह भी पढ़े – Creta को ठिकाने लगा देंगी Tata की मजबूत कार, ब्रांडेड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ देखे कीमत

Renault Kiger में मिलता है शक्तिशाली इंजन

Renault Kiger में आपको 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72पीएस/96एनएम) और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (100पीएस/160एनएम) में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड देखने को मिल जाता है, जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5 स्पीड एएमटी और टर्बाे पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी की चॉइस भी दी गई है।

Renault Kiger की सस्ती कीमत

Renault Kiger की किफायती कीमत के बारे में बताये तो इसमें आपको रेनो काइगर की कीमत 6.50 लाख रुपये से शुरू होती है और 11.23 लाख रुपये (एक्स-षोरूम) तक जाती है वही इसका जोरदार मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, निसान मैग्नाइट और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है।