Thursday, October 5, 2023
HomeBollywoodबॉलीवुड की हुस्न-ए-मलिका Rekha के बायोग्राफ़र ने रेखा की खोली पोल, बोले...

बॉलीवुड की हुस्न-ए-मलिका Rekha के बायोग्राफ़र ने रेखा की खोली पोल, बोले लिविंग में रहती है रेखा

बॉलीवुड फिल्म स्टार रेखा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों ही अदाकारा रेखा की निजी जिंदगी एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में रेखा की बायोग्राफी लिखने वाले लेखक यासीर उस्मान की किताब के हवाले से दावा किया गया था कि दिग्गज अभिनेत्री रेखा के अपनी सेक्रेटरी फरजाना के साथ लिव-इन का रिश्ता है। इन रिपोर्ट्स के वायरल होने के बाद अब यासीर उस्मान का गुस्सा फूटा है। यासीर उस्मान ने इन रिपोर्ट्स को बिल्कुल गलत और झूठी बताया है। यासीर उस्मान ने ट्विटर पर इन रिपोर्ट्स के खिलाफ बयान जारी कर पब्लिकेशन्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी बात कही है।

क्या कहा यासीर उस्मान ने?

यासीर उस्मान ने उनकी किताब ‘रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी’ के हवाले से रेखा के अपनी सेक्रेटरी फरजाना संग लिव-इन रिश्ते का दावा करने वाली रिपोर्ट्स पर कमेंट कर लिखा, ‘मेरी किताब ‘रेखा द अनटोल्ड स्टोरी’ के हवाले से रेखा के अपनी सेक्रेटरी लिव इन का आरोप लगाने वाले न्यूज आर्टिकल्स पूरी तरह से फर्जी, मनगढ़त और गलत हैं। उन्होंने तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। इनका इरादा सिर्फ सनसनी पैदा करना है। मैं ये कहना चाहता हूं कि मीडिया में जो भी बातें क्वोट कर लिखी गई हैं वैसा मेरी किताब में कहीं भी नहीं लिखा हुआ है। इसके अलावा मैंने अपनी किताब में लिव-इन रिलेशनशिव या फिर किसी तरह के सेक्सुअल रिलेशनशिप की बातें मैंने अपनी किताब में नहीं लिखी हैं।

rekha secretary farzana 1 1689937713

यासिर उस्मान ने दी चेतावनी


राइटर ने सभी झूठे दावों को खारिज करते हुए लिखा, ‘ये गलत आर्टिकल्स खराब क्लिकबेट पत्रकारिता का परिणाम हैं और हर साल इसका उदाहरण देखने को मिलता ही रहता है। अगर मेरी किताब रेखा द अनटोल्ड स्टोरी से जुड़े इन आर्टिकल्स को तुरंत ठीक नहीं किया गया, तो हम जिम्मेदार पब्लिकेशन्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे।’

images 6
RELATED ARTICLES