खराब Credit Score भी नहीं बनेगा बाधा! महज ₹2,000 रूपये की FD पर बनेगा Credit Card, जाने कैसे?

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
खराब Credit Score भी नहीं बनेगा बाधा! महज ₹2,000 रूपये की FD पर बनेगा Credit Card, जाने कैसे?

खराब Credit Score भी नहीं बनेगा बाधा! महज ₹2,000 रूपये की FD पर बनेगा Credit Card, जाने कैसे?, अगर आप वेतनभोगी हैं और अभी तक क्रेडिट कार्ड नहीं बनवा पाए हैं तो परेशान होने की बात नहीं है। कई बार बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड लेने का आवेदन खराब क्रेडिट हिस्ट्री या क्रेडिट हिस्ट्री ना होने के कारण रद्द कर दिया जाता है। ऐसे में उन लोगों के लिए फिक्सड डिपॉजिट (FD) के एवज में क्रेडिट कार्ड बनवाना एक अच्छा विकल्प है। इसमें आपको न सिर्फ फिक्सड डिपॉजिट पर गारंटेड रिटर्न मिलता है बल्कि साथ ही एक सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड भी मिल जाता है। इस सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड की मदद से आप अपनी सिबिल स्कोर को बेहतर कर सकते हैं और अपनी क्रेडिट हिस्ट्री बना सकते हैं।

ये भी पढ़े- Credit Card लेने से पहले जान ले ये जरुरी बातें! कही बाद में आपको परेशानी न हो

आम तौर पर अलग-अलग बैंकों में सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए फिक्सड डिपॉजिट कराने की न्यूनतम राशि अलग-अलग होती है। आज हम आपको ऐसे ही एक क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे जिसे आप मात्र ₹2,000 के FD पर बनवा सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं स्टेप अप क्रेडिट कार्ड की।

Step Up Credit Card: कम राशि में बनने वाला सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड

स्टेप अप क्रेडिट कार्ड एसबीएम बैंक (इंडिया) लिमिटेड द्वारा जारी किया गया एक सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड है, जिसमें पाईसबाज़ार को-ब्रांडेड पार्टनर के रूप में शामिल है। यह कार्ड एसबीएम बैंक में खोले गए फिक्सड डिपॉजिट के बदले में जारी किया जाता है। इसके अलावा, यूजर्स को FD पर सालाना 6.50 प्रतिशत की दर से ब्याज भी मिलता है।

ये भी पढ़े- 180 दिन की FD पर देश का सबसे बड़ा बैंक SBI दे रहा है 6.50% ब्याज! जल्द करे निवेश

Step Up Credit Card के मुख्य लाभ

  • कार्ड का प्रकार – सिक्योर्ड
  • जारीकर्ता – एसबीएम बैंक (इंडिया) लिमिटेड
  • जॉइनिंग फीस – शून्य (₹2,000 के FD के लिए ₹200)
  • वार्षिक शुल्क – शून्य
  • ब्याज मुक्त अवधि – 20 से 50 दिन
  • क्रेडिट सीमा – फिक्सड डिपॉजिट का 90%
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स – प्रत्येक 100 रुपये खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट (1 रिवॉर्ड पॉइंट = 25 पैसे)
  • FD पर ब्याज दर – 6.50%