Saturday, September 23, 2023
Homeटेकबाजार में तहलका मचाने आया Red Magic 8S Pro स्मार्टफोन, शानदार कैमरा...

बाजार में तहलका मचाने आया Red Magic 8S Pro स्मार्टफोन, शानदार कैमरा और लाजवाब देख के लेने को मचल जायेंगे लोग

बाजार में तहलका मचाने आया Red Magic 8S Pro स्मार्टफोन, शानदार कैमरा और लाजवाब देख के लेने को मचल जायेंगे लोग। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया ने अपने आखिरकार रेड मैजिक सीरीज (Red Magic Series) के दो नए स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया हैं। इसका पहला फोन Red Magic 8S Pro और दूसरा Redmi Magic 8S Pro+  फ्लैगशिप फोन हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस हैंडसेट को चीन में उपलब्ध करा दिया गया है। इन दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6000mAh की बैटरी दी गई है। आइये आगे जानते है इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन,फीचर्स और कीमत के बारे में।

बाजार में तहलका मचाने आया Red Magic 8S Pro स्मार्टफोन, शानदार कैमरा और लाजवाब देख के लेने को मचल जायेंगे लोग

Red Magic 8S Pro की डिस्प्ले क्वालिटी और प्रोसेसर

image 1140

नए स्मार्टफोन रेड मैजिक 8एस प्रो के डिस्प्ले क्वालिटी की बात करे तो कंपनी ने इसमें 6.8 इंच (2480 x 1116 पिक्सल) फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का दिया गया है। वहीं यह 90 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इसमें आपको 3.36 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 Advanced Edition 4nm दिया जा रहा है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के आधार पर काम आता है, जो ड्यूल सिम सपोर्ट में आता है।

यह भी पढ़े:- DSLR जैसे कैमरे और धांसू फीचर्स वाला Realme C53 स्मार्टफोन लॉन्च, शानदार बैटरी और लाजवाब लुक देख ललचा जाएगा मन

Red Magic 8S Pro का शानदार कैमरा और बैटरी

image 1141

नूबिया के रेड मैजिक 8 सीरीज (Red Magic 8 Series) के इन दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया हैं। साथ ही यह 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ उपलब्ध कराया गया है। वहीं पावर के लिए रेड मैजिक 8एस प्रो में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Red Magic 8S Pro स्मार्टफोन के फीचर्स और स्टोरेज

image 1142

कनेक्टिविटी के लिए Red Magic 8S Pro में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी ओटीजी, यूएसबी टाइप सी, 3जी और 4जी है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Red Magic 8S Pro फेस अनलॉक के साथ आता है। इसके साथ ही Red Magic 8S Pro को 8 जीबी/12 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम /24 जीबी रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज भी दिया गया है।

बाजार में तहलका मचाने आया Red Magic 8S Pro स्मार्टफोन, शानदार कैमरा और लाजवाब देख के लेने को मचल जायेंगे लोग

यह भी पढ़े:- Iphone और Samsung को मार्केट से बाहर का रास्ता दिखाने Vivo ला रहा धाकड़ स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी से करेगा DSLR की छुट्टी

Red Magic 8S Pro स्मार्टफोन की कीमते और लॉन्चिंग

image 1143

रेड मैजिक 8S Pro के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,999 युआन यानी करीब 45,400 रुपये है। वहीं इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,399 युआन (करीब 50,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं 256 जीबी ट्रांसपेरेंट को 4,799 युआन यानी लगभग 54,500 रुपये है। अभी यह फोन चीन की मार्केट में ही लॉन्च किया गया है। हालांकि अभी ये भारत में कब तक लॉन्च होगा इसके बारे में फिलहाल कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

RELATED ARTICLES