लाल हीरा अमरूद की खेती कर हो जाओगे मालामाल, जाने पूरी जानकारी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Red Diamond Guava: लाल हीरा अमरूद की खेती कर हो जाओगे मालामाल, जाने पूरी जानकारी, आजकल भारत में ज्यादातर किसान परंपरागत खेती के बजाय गैर-परंपरागत खेती अपना रहे हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं. कई किसान फलों की नई किस्मों की खेती कर रहे हैं, जिनमें से लाल हीरा अमरूद (Red Diamond Guava) इन दिनों काफी लोकप्रिय हो गया है. लाल हीरा अमरूद का स्वाद और मिठास इसे खास बनाता है, जिसकी वजह से इसकी बाजार में ऊंची कीमत (100 से 150 रुपये किलो) मिलती है. कई राज्यों के किसान इसकी खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं.

यह भी पढ़े : – 5G दुनिया में हड़कंप मचा देगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी देगी

जलवायु और मिट्टी

लाल हीरा अमरूद की खेती के लिए 10 डिग्री से 42 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान उपयुक्त माना जाता है. हल्की ठंड भी इसकी पैदावार को ज्यादा प्रभावित नहीं करती. इसके लिए काली या रेतीली दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है और मिट्टी का pH मान 7 से 8 के बीच होना चाहिए.

यह भी पढ़े : – DSLR की डिमांड कम कर देंगा Redmi Note 13 Pro Max स्मार्टफोन, खतरनाक कैमरा और पॉवरफुल बैटरी के साथ देखे कीमत

पौधों के बीच दूरी

लाल हीरा अमरूद के पौधे लगाते समय उनके बीच की दूरी का खास ध्यान रखना चाहिए. एक कतार से दूसरी कतार के बीच लगभग 8 फीट और पौधों के बीच 6 फीट की दूरी रखनी चाहिए. पौधों की अच्छी बढ़वार के लिए साल में दो बार इसकी कटाई-छंटाई करनी जरूरी होती है. जब इसके फल का आकार चीकू जैसा हो जाए, तो उसे फोम बैग या अखबार से ढक देना चाहिए. इससे अमरूद का पकना बेहतर होता है और फल पर कोई दाग या धब्बे नहीं पड़ते.

खाद और सिंचाई

लाल हीरा अमरूद की खेती के लिए गोबर की खाद और वर्मीकम्पोस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा, आप इसकी फसल में NPK सल्फर, मैग्नीशियम सल्फेट, कैल्शियम नाइट्रेट और बोरॉन जैसे रासायनिक उर्वरकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सिंचाई के लिए किसान ड्रिप इरिगेशन (Drip Irrigation) का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही समय-समय पर सामान्य सिंचाई भी जरूरी होती है.

लाल हीरा अमरूद से अच्छी कमाई

देखने में तो लाल हीरा अमरूद आम अमरूद जैसा ही लगता है, लेकिन अंदर से यह तरबूज की तरह लाल और नाशपाती जितना मीठा होता है. जहां आम अमरूद की बाजार में कीमत 50 से 60 रुपये प्रति किलो मिलती है, वहीं लाल हीरा अमरूद 100 से 150 रुपये प्रति किलो के भाव बिकता है. इसकी खेती में लागत भी कम आती है और आम अमरूद के मुकाबले इससे तीन गुना ज्यादा कमाई की जा सकती है.