Friday, March 31, 2023

इंजीनियरिंग कर चुके लोगो के लिए निकली विभिन्न पदों पर भर्तियां, योग्यता जाने और करें जल्द अप्लाई

BEML Recruitment 2022: अगर आपने इंजीनियरिंग कर चुके हैं और घर पर खाली बैठे हैं ये खबर आपकी जिंदगी में खुशहाली ला देगी, क्योंकि बीईएमएल लिमिटेड ने अलग-अलग कई सारे पदों पर कुल 80 भर्तियां निकाली हैं, जिसमें डिग्री और डिप्लोमा मांगा गया है. इसलिए अगर आप इस लाइन में पहले से हैं तो ये इस मौके को बिल्कुल भी हाथ से न जाने दें और फटाफट नीचे दिए गए लिंक से अप्लाई करें.

कुल 80 पदों के लिए निकली भर्ती (Recruitment for total 80 posts)

beml recruitment 2022 apply job opportunities for various chairman and managing director salary more 1662530028

BEML भर्ती के लिए जारी हुई सूचना के मुताबिक कुल 80 पदों में से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग 05, सिविल इंजीनियरिंग 05, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 05, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग 10 के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. साथ ही इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 05 और मैकेनिकल इंजीनियरिंग 05 पदों पर नियुक्तियां होंगी.

योग्यता ये होनी चाहिए (Must be eligible)

application for employment beml recruitment 2022 apply online graduate and technician apprentice posts apply now 1668509169

आप इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ब्रांच में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए. इसके साथ ही और भी एजुकेशन क्वालिफिकेशन मांगी गई हैं, जिसके लिए आपको इसकी आधिकरिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर सारी बातों को ध्यान से पढ़कर ही आवेदन करें.

यह भी पढ़े: Govt Job : उद्योग विभाग में निकली भर्ती इस लिंक के माध्यम से योग्य उम्मीदवार करे आवेदन

अप्लाई ऐसे कर सकते हैं (can apply like this)

application for employment beml recruitment 2022 graduate and technician apprentice posts apply now 1668509168
  • सबसे पहले आपको NATS की आधिकारिक वेबसाइट पर -http://portal.mhrdnats.gov.in/ पर जाना पड़ेगा.
  • फिर आपको इसके होम पेज पर अनाउंसमेंट सेक्शन में जाना होगा.
  • इसके बाद आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी एक लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर आपको एक नई विंडो में बीईएमएल भर्ती 2022 नौकरी अधिसूचना का पीडीएफ मिलेगा.
  • इसके बाद बीईएमएल भर्ती 2022 नौकरी अधिसूचना डाउनलोड कर लें और फिर बाद में अप्लाई कर लें.
RELATED ARTICLES

Most Popular