Oppo और Vivo का खेल खत्म करेंगा Realme का दमदार स्मार्टफोन, लक्जरी लुक और 100MP कैमरा के साथ फीचर्स भी एक दम झक्कास

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
Realme Narzo 60 Pro 5G

Oppo और Vivo का खेल खत्म करेंगा Realme का दमदार स्मार्टफोन, लक्जरी लुक और 100MP कैमरा के साथ फीचर्स भी एक दम झक्कास। भारतीय बाजार में हैंडसेट निर्माता कंपनी रियलमी ने नार्जो 60 सीरीज में ग्राहकों के लिए Realme Narzo 60 Pro 5G और Realme Narzo 60 5G को लॉन्च कर दिया है. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को बढ़िया फीचर्स के साथ पैक्ड किया गया है. इन लेटेस्ट मॉडल्स को कंपनी ने वेगन लेदर बैक पैनल और ऑरेंज शेड में उतारा है. आइए जानते है Realme Narzo 60 Pro 5G की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Oppo और Vivo का खेल खत्म करेंगा Realme का दमदार स्मार्टफोन, लक्जरी लुक और 100MP कैमरा के साथ फीचर्स भी एक दम झक्कास

यह भी पढ़े:- 108MP कैमरा के साथ DSLR को पछाड़ देंगा Honor का शानदार स्मार्टफोन, 5,800mAh की बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ लुक देख iPhone भी…

Realme Narzo 60 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

image 352

रियलमी नार्जो 60 प्रो 5G के स्पेसिफिकेशनफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस (2400 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है और फोन 1260 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ उतारा गया है. फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5G चिपसेट के साथ 12 जीबी रैम दी गई है, इसी के साथ 12 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है. आसान भाषा में समझाएं तो आपको इस फोन में 24 जीबी तक रैम का फायदा मिलेगा. इसी के साथ 1 टीबी तक की स्टोरेज मिलती है.

यह भी पढ़े:- Honda ने अपने नए स्कूटर की दिखाई झलक, पॉवरफुल इंजन और लाजवाब फीचर्स के साथ मार्केट में उड़ाएगा गर्दा

Realme Narzo 60 Pro 5G की कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी

image 354

कैमरा की बात करे तोऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 100 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मिलता है, फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है. इसी के साथ इसमें 67 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.

Realme Narzo 60 Pro 5G की कीमत और कलर ऑप्शन

image 355

रियलमी स्मार्टफोन Narzo 60 Pro 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 26,999 रुपये. 12GB रैम + 1TB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट के लिए आप लोगों को 29,999 रुपये खर्च करने होंगे. इस डिवाइस को Martian Sunrise और Cosmic Night Colors में खरीदा जा सकेगा.

Oppo और Vivo का खेल खत्म करेंगा Realme का दमदार स्मार्टफोन, लक्जरी लुक और 100MP कैमरा के साथ फीचर्स भी एक दम झक्कास

यह भी पढ़े:- 40 kmpl की माइलेज के साथ मार्केट में दस्तक देगी मिडिल क्लास की सुपर कार, अट्रैक्टिव लुक और लग्जरी फीचर्स के साथ देगी Tata को टक्कर

Realme Narzo 60 Pro 5G की उपलब्धता और डिस्काउंट

image 353

ये फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं लेकिन इनकी सेल 15 जुलाई दोपहर 12 बजे से अमेजन पर Prime Day Sale के दौरान शुरू होगी. प्री-ऑर्डर ऑफर की बात करें तो Narzo 60 5G Pro वेरिएंट खरीदते वक्त ICICI बैंक या SBI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा दिया जाएगा.

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)