जल्द भारत में रॉयल एंट्री मारेगा Realme का ये शानदार 5G स्मार्टफोन, एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ कैमरे में सबका बाप

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
Realme narzo 60 5G

जल्द भारत में रॉयल एंट्री मारेगा Realme का ये शानदार 5G स्मार्टफोन, एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ कैमरे में सबका बाप, Realme Narzo 60 सीरीज की भारत लॉन्च की तारीख 6 जुलाई तय की गई है, कंपनी ने मंगलवार को एक मीडिया आमंत्रण के माध्यम से इसकी पुष्टि की। Realme Narzo 60 5G और Realme Narzo 60 Pro 5G का लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा और हैंडसेट भारत में Amazon के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

नई Narzo लाइनअप को पतले बेजेल्स के साथ 61-डिग्री कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है।आपको फोन पर 250,000 से अधिक फोटो संग्रहीत करने के लिए मेमोरी क्षमता का लाभ मिलेगा, जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB स्टोरेज मिल सकता है।

यह भी पढ़े:- देखते ही दिल में बस जायेगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, गजब की कैमरा क्वालिटी और फाड़ू फीचर्स से बनायेगा हसीनाओ को दीवाना

Realme Narzo 60 5G Specification

एक नई रिपोर्ट में पता चला है कि Realme Narzo 60 5G के लिए मार्टियन होराइजन कलर ऑप्शन का सुझाव दिया गया है। इसमें 100 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप भी होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि Realme Narzo 60 5G, Realme 11 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा जिसे मई में चीन में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। Realme Narzo 60 5G पहले मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर दिखाई दिया था। यह एंड्रॉइड 13 आधारित Realme UI 4.0 पर काम कर सकता है।

यह भी पढ़े:- युवाओ को लुभाने आ रहा Realme Narzo 60, 5G स्मार्टफोन की दुनिया में होगा बेस्ट, फीचर्स और कैमरा भी होगा मस्त

Realme Narzo 60 5G Features

फीचर्स की बात करें तो इस फोन को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने के लिए टीज किया गया है और इसमें 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। Realme Narzo 60 5G में 100-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप आने की खबर है। बता दें कि Realme Narzo 60 5G और Realme Narzo 60 Pro 5G भारत में 6 जुलाई को लॉन्च होंगे।