Realme GT 5 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा, मिलेगा शानदार लुक और धांसू कैमरा, क्या रहेगी कीमत

By सचिन

Published on:

Follow Us
Realme GT 5 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा, मिलेगा शानदार लुक और धांसू कैमरा, क्या रहेगी कीमत

Realme GT 5 Pro 7 दिसंबर को चीन में लॉन्च होने जा रहा है और इवेंट से पहले के दिनों में, Realme हमें डिवाइस के स्पेक्स और फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहा है। पोस्ट की नवीनतम श्रृंखला में, कंपनी ने जीटी 5 प्रो के बैटरी आकार, चार्जिंग गति, कैमरे और मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन का खुलासा किया है। इतना ही नहीं, डिवाइस की कथित कीमत भी ऑनलाइन सामने आ गई है। जाने माने चीनी टिप्स्टर ने इसके कीमत का खुलासा कर दिया है। आइये जानते है इस फ़ोन में आपको क्या फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े – सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला दुनिया का पहला टैबलेट Huawei MatePad Pro 11 हुआ लॉन्च, जानिये क्यों ख़ास है ये डिवाइस

Realme GT 5 Pro: डिस्प्ले

Realme GT 5 Pro में 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच AMOLED स्क्रीन हो सकती है। फोन एंड्रॉइड 14-आधारित Realme UI 5.0 के साथ बूट हो सकता है। अन्य चीज़ों के अलावा, आपको डिवाइस में लॉग इन करने के लिए एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी मिल सकता है।

Realme GT 5 Pro: प्रोसेसर और स्टोरेज

फोन में Snapdragon 8 Gen 3 होने की कंफर्मेशन भी आ चुकी है जो कि एक लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर है। मिली जानकारी के मुताबिक़ Realme GT 5 Pro 24GB रैम और 1TB स्टोरेज में उपलब्ध हो सकता है।

raelme 1

यह भी पढ़े – आ रहा है Redmi का धमाकेदार सस्ता स्मार्टफोन, भारत में इस दिन होगा लॉन्च, शानदार लुक और तगड़े फीचर्स

Realme GT 5 Pro: कैमरा और बैटरी

फोन के रियर कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50MP Sony LYT-T808 सेंसर, 50MP Sony IMX 890 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 8MP ओमनीविज़न OV0810 अल्ट्रावाइड सेंसर हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको 32MP का सेंसर मिलने की उम्मीद है। Realme GT 5 Pro को 5,400mAh की बैटरी मिलेगी। जिसमे 100W फास्ट चार्जर का सपोर्ट होगा साथ ही इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। जिससे यह लगातार 8 घंटे तक Honor of Kings गेमप्ले कर सकेगा।

Realme GT 5 Pro: कीमत

Realme GT 5 Pro लॉन्च डेट 7 दिसंबर की है। Realme GT 5 Pro का प्राइस 3,499 युआन (लगभग 41,000 रुपये) होने वाला है। यह इसके बेस मॉडल की कीमत कही जा रही है जिसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज होगी। फोन में 24GB तक रैम होने की खबर है। हालांकि की फ़ोन की असली कीमत खुलासा लॉन्च के बाद ही पता चलेगा।