iphone की तरह हूबहू लुक में आया Realme C53 स्मार्टफोन, देखे तगड़ा कैमरा सेटअप और बैटरी पावर

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

iphone की तरह हूबहू लुक में आया Realme C53 स्मार्टफोन, देखे तगड़ा कैमरा सेटअप और बैटरी पावर, रियलमी का यह स्मार्टफोन भले ही लक्जरी कैमरा और प्रीमियम लुक वाले फोन के लिए ज्यादा जाना जाता है, लेकिन Realme C53 में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी और 108MP का कैमरा मिलता है. साथ ही कई और दमदार फीचर्स भी इस फोन में मौजूद हैं.

यह भी पढ़े : – 7 सीटर सेगमेंट में गोते लगायेगी न्यू Maruti Suzuki XL7, देखे लग्जरी फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन

Realme C53 कैमरा सेटअप

अब बात करते हैं Realme C53 के धांसू कैमरे की. इस फोन का मेन कैमरा 108MP का दमदार सेंसर है. इसके साथ ही आपको एक और 2MP का कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

यह भी पढ़े : – पैसे वाले पेड़ कहलाता है ये महोगनी, किसान ने खेती कर कमाया तगड़ा मुनाफा, जाने पूरी जानकारी…

Realme C53 स्पेसिफिकेशन

तेज परफॉर्मेंस के लिए Realme C53 में Unisoc T612 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह मल्टीटास्किंग के साथ-साथ गेमिंग के लिए भी बेहतरीन है. साथ ही, आपको बता दें कि Realme C53 में 6.74 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है.

Realme C53 बैटरी पावर

अगर बात करें पावर बैकअप की, तो Realme C53 में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है. इसके साथ ही कंपनी आपको 18W का फास्ट चार्जर भी देगी.

Realme C53 कीमत

भारतीय मार्केट में Realme C53 की कीमत लगभग 9,999 रुपये के आसपास बताई जा रही है.