RCB vs RR, Eliminator-1: कल के मैच को लेकर अंबाती रायुडू की भविष्वाणी! एलिमिनेटर मुकाबले में इस टीम का पलड़ा भारी

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
RCB vs RR, Eliminator-1: कल के मैच को लेकर अंबाती रायुडू की भविष्वाणी! एलिमिनेटर मुकाबले में इस टीम का पलड़ा भारी

RCB vs RR, Eliminator-1: कल के मैच को लेकर अंबाती रायुडू की भविष्वाणी! एलिमिनेटर मुकाबले में इस टीम का पलड़ा भारी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने शनिवार को M चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 27 रन से जीत दर्ज करके मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया है. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने लगातार छठी जीत हासिल की है और प्लेऑफ में जगह बनाई है.

ये भी पढ़े- IPL 2024 से पहले Cricket से संन्यास ले चूका था RCB का यह स्टार खिलाड़ी! फिर अचानक बदल गई ज़िन्दगी

अब बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. इस मुकाबले को लेकर पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने अहम भविष्यवाणी की है.

अंबाती रायुडू का मानना है कि RCB एलिमिनेटर मुकाबले में प्रबल दावेदार होंगे. उन्होंने कहा कि फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम शानदार फॉर्म में है और लगातार छह मैच जीत चुकी है. उन्होंने यह भी बताया कि RCB ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी.

एलिमिनेटर मुकाबले को लेकर रायुडू ने कहा कि भले ही राजस्थान का पिछला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया हो, लेकिन मुझे लगता है कि RCB का पलड़ा भारी रहेगा. बेंगलुरु की टीम काफी अनुभवी है और हर खिलाड़ी अपनी भूमिका को अच्छी तरह से जानता है. इसलिए मेरा मानना है कि आरसीबी ही क्वालीफायर 2 में जाने वाली टीम होगी.

ये भी पढ़े- RCB के ड्रेसिंग रूम में Chris Gayle की धमाकेदार एंट्री, विराट कोहली बोले- ‘काका! अगले साल से वापिस आ जाओ’

वहीं, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण एरॉन ने भी रायुडू की बात का समर्थन किया है और कहा कि विराट कोहली आईपीएल खिताब के हकदार हैं. उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने इस फ्रेंचाइजी के लिए काफी मेहनत की है और उनके प्रशंसक उन्हें बहुत प्यार करते हैं.

एरॉन ने आगे कहा कि “आईपीएल ट्रॉफी ही एक चीज है जो विराट कोहली के हाथ अभी तक नहीं लगी है. इस साल वह जरूर इसे हासिल करना चाहेंगे. खासकर तब, जब आप लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में जाते हैं. इससे ना सिर्फ आपका बल्कि पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ता है. वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स संदेहों से घिरी हुई है. तो यह एक दिलचस्प मुकाबला होने वाला है और मैं इस मुकाबले में आरसीबी को पूरी तरह से समर्थन देता हूं क्योंकि वे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.