RCB vs CSK: चिन्नास्वामी में आज महा-मुकाबला, क्या है RCB की जीत का गणित? यहाँ जाने

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
RCB vs CSK: चिन्नास्वामी में आज महा-मुकाबला, क्या है RCB की जीत का गणित? यहाँ जाने

RCB vs CSK: चिन्नास्वामी में आज महा-मुकाबला, क्या है RCB की जीत का गणित? यहाँ जाने, आईपीएल 2024 का 68वां मैच शनिवार को खेला जाएगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आमने-सामने होंगे. ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. अगर सीएसके जीत जाता है, तो वो सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगा. वहीं, आरसीबी के लिए सिर्फ जीत ही काफी नहीं है. उन्हें चेन्नई को बड़े अंतर से हराना होगा, तभी उनके प्लेऑफ में जाने की संभावना बनेगी. तो आइए, जानते हैं आरसीबी के लिए प्लेऑफ का गणित कैसा है?

ये भी पढ़े- T-20 World Cup 2024 के अभ्यास मैचों का शेड्यूल हुआ घोषित, इस टीम से होगा भारत का मुकाबला

RCB vs CSK मौजूदा स्थिति (Current Standings)

फिलहाल, चेन्नई के 14 अंक हैं, जबकि आरसीबी के 12 अंक हैं. सीएसके ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं, जिनमें से 7 में उन्हें जीत मिली है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. वो पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर हैं. वहीं, आरसीबी ने भी 13 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें सिर्फ 6 में जीत मिली है और 7 में हार मिली है. वो पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर हैं.

RCB vs CSK आरसीबी पहले बल्लेबाजी करे तो क्या होगा? (Scenario 1: RCB Bats First)

अगर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का मौका मिलता है, तो उन्हें 20 ओवर में 200 रन बनाने होंगे. इसके बाद, गेंदबाजी करते हुए उन्हें चेन्नई को 182 रनों पर रोकना होगा. ऐसा करने से आरसीबी का नेट रन रेट सीएसके से थोड़ा बेहतर हो जाएगा. वहीं, अगर आरसीबी 18 ओवर में 190 रन बना लेती है, तो उसे चेन्नई को 172 रनों पर रोकना होगा. इसी तरह, अगर आरसीबी 15 ओवर में 170 रन बना लेती है, तो उसे चेन्नई को 152 रनों पर रोकना होगा.

ये भी पढ़े- MI vs LSG Dream 11 Team: करोड़पति बनने का सुनहरा मौका! इस टीम के साथ उतरे Dream11 के मैदान में…

RCB vs CSK आरसीबी पहले गेंदबाजी करे तो क्या होगा? (Scenario 2: RCB Bowls First)

अगर आरसीबी को पहले गेंदबाजी का मौका मिलता है, तो भी उनके लिए रास्ता आसान नहीं है. अगर चेन्नई 20 ओवर में 201 रन बना लेती है, तो आरसीबी को ये लक्ष्य 18.1 ओवर में ही हासिल करना होगा. वहीं, अगर चेन्नई 18 ओवर में 191 रन बना लेती है, तो उसे 16.1 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करना होगा. इसी तरह, अगर चेन्नई 15 ओवर में 171 रन बना लेती है, तो उसे 13.1 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करना होगा. यहां तक कि अगर चेन्नई 10 ओवर में 131 रन बना लेती है, तो भी आरसीबी को ये लक्ष्य 8.1 ओवर में ही हासिल करना होगा.

जैसा कि आप देख सकते हैं, आरसीबी के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का गणित काफी पेचीदा है. उन्हें न सिर्फ चेन्नई को हराना है, बल्कि उन्हें बड़े अंतर से हराना है और साथ ही रन रेट का भी ध्यान रखना है.