Wednesday, October 4, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़RBI ने फिर सुनाया बड़ा फैसला , 500 के नोट को लेकर...

RBI ने फिर सुनाया बड़ा फैसला , 500 के नोट को लेकर किया खुलासा

RBI ने फिर सुनाया बड़ा फैसला , 500 के नोट को लेकर किया खुलासा,भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ समय पूर्व ही एक बड़ी घोषणा की थी जिसमे सरकार ने 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला लिया है. जिसके बाद पुरे देश में हलचल मच गई थी। इस बीच खबर मिली है की आरबीआई (RBI news) ने 28 जुलाई को एक और बड़ी घोषणा की है। रिजर्व बैंक ने 500 के नोट को लेकर बड़ा खुलासा किया है , जिसमें रिजर्व बैंक ने ‘स्टार’ निशान वाले नोट के बारे में जानकारी दी है.

आपको बता दे की पूरे देश में नोटों (Currency news) को लेकर काफी बड़ी-बड़ी खबरे सामने आ रही हैं। इस बीच में आज RBI ने एक जरूरी बयान जारी किया है, जिसमें रिजर्व बैंक ने स्टार निशान वाले नोटों के बारे में जानकारी दी है। रिजर्व बैंक ने स्टार निशान वाले नोट की वैधता को लेकर जताई जा रही काफी सारी आशंकाओं को खत्म करते हुए गुरुवार को कहा कि ये नोट किसी भी दूसरी वैधता के नोट के ही समान है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ‘स्टार’ निशान वाले नोट की वैधता को लेकर जताई जा रही तमाम आशंकाएं खारिज करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ये नोट किसी भी दूसरे वैध नोट के ही समान हैं.

यह भी पढ़े :जब गाँव में मंदिर के चक्कर लगाने लगा शेरों का काफ़िला, फिर पुजारी ने खदेड़ने लगाई तरकीब, वीडियो वायरल

स्टार के निशान वाले 500 के नोट किये जारी

Add a heading 44

आरबीआई ने बयान में कहा कि गलत छपाई वाले नोट की जगह जारी किए जाने वाले नोट पर अंकित संख्या वाले पैनल में स्टार का निशान जोड़ा गया है. सीरियल नंबर वाले नोटों की गड्डी में गलत ढंग से छपे नोट के बदले स्टार निशान वाले नोट जारी किए जाते हैं.

स्टार वाले 500 के नोट वैध है

169052880364c36c238ff1d 1

केंद्रीय बैंक ने यह स्पष्टीकरण नोटों के नंबर पैनल में स्टार निशान होने पर उनकी वैधता को लेकर कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में आशंकाएं जाहिर किए जाने के बाद दिया है.

RBI ने किया खुलासा

Add a heading 43 2

आरबीआई ने कहा है कि स्टार निशान वाला बैंक नोट किसी भी दूसरे वैध नोट की ही तरह है. उसका स्टार निशान बस यह दर्शाता है कि उसे बदले गए या दोबारा प्रिंट किए गए नोट की जगह जारी किया गया है. स्टार का यह निशान नोट के नंबर और उसके पहले दर्ज होने वाले अक्षरों के बीच में लगाया जाता है.

यह भी पढ़े :शख्स गाड़ी को बना दिया आलिशान बेडरूम, ऐसा जुगाड़ नहीं देखा होगा कंही, वीडियो वायरल

30 सितंबर तक का है समय

rbi new notes

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि जिसके पास भी 2,000 रुपये का नोट है वह उसे अपने बैंक अकाउंट में जमा कर सकता है या किसी दूसरे नोट से बैंक में जाकर बदल सकता है. बैंकों को 2,000 का नोट बदलने के लिए जरूरी व्यवस्था करने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि 30 सितंबर की समयसीमा तक 2,000 के ज्यादातर नोट वापस हो जाएंगे.’

RELATED ARTICLES