Friday, March 31, 2023

Ravindra Jadeja ने पत्नी Rivaba Jadeja को बीजेपी प्रत्‍याशी चुने जाने पर PM मोदी को और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिया धन्‍यवाद कही ये बात

Gujarat Assembly Election 2022 :- Ravindra Jadeja ने पत्नी Rivaba Jadeja को बीजेपी प्रत्‍याशी चुने जाने पर PM मोदी को और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिया धन्‍यवाद कही ये बात । टीम इंडिया के स्‍टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्‍याशी चुने जाने पर पत्‍नी रिवाबा को बधाई दी और उन्‍हें यह मौका दिए जाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्‍यवाद दिया है। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य में BJP नेरवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है।

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को जामनगर नॉर्थ से चुनाव मैदान में उतर रही हैं। भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और अनिल बलूनी की मौजूदगी में भाजपा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।

Ravindra Jadeja ने पत्नी Rivaba Jadeja को बीजेपी प्रत्‍याशी चुने जाने पर PM मोदी को और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिया धन्‍यवाद कही ये बात

image 74

जडेजा ने अपने ट्वीट में लिखा आपको मेरी शुभकामनाएं

रवींद्र जडेजा ने अपने ट्वीट में लिखा, “विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी टिकट हासिल होने पर मेरी पत्‍नी को बधाई. आपकी ओर से किए गए प्रयास और कड़ी मेहनत पर गर्व है। आपको मेरी शुभकामनाएं। समाज के विकास के लिए अपना काम जारी रखें.”

Ravindra Jadeja ने पत्नी Rivaba Jadeja को बीजेपी प्रत्‍याशी चुने जाने पर PM मोदी को और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिया धन्‍यवाद कही ये बात

image 73

नेक काम करने का अवसर देने के लिए मैं धन्‍यवाद

रवींद्र जडेजा ने आगे लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी को उनकी (रिवाबा की) क्षमता पर भरोसा करने और नेक काम करने का अवसर देने के लिए मैं धन्‍यवाद देना चाहता हूं। ” गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य में BJP ने रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है, और इस सीट के मौजूदा विधायक धर्मेन्द्रसिंह एम जडेजा का टिकट काट दिया गया है।

Ravindra Jadeja ने पत्नी Rivaba Jadeja को बीजेपी प्रत्‍याशी चुने जाने पर PM मोदी को और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिया धन्‍यवाद कही ये बात

इसके साथ ही कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भी वीरमग्राम से पार्टी प्रत्‍याशी बनाया गया है। गुरुवार को जारी की गई प्रत्याशियों की पहली सूची में 182 में से 160 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं।

Ravindra Jadeja ने पत्नी Rivaba Jadeja को बीजेपी प्रत्‍याशी चुने जाने पर PM मोदी को और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिया धन्‍यवाद कही ये बात

image 72

यह भी पढ़े :- Twitter ने पीएम मोदी, राहुल समेत कई अकाउंट्स के साथ जोड़ा ‘Official’, फिर थोड़ी देर बाद हटाया

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया विधानसभा सीट से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है

Chief Minister Bhupendra Patel को घाटलोडिया विधानसभा सीट से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। इस सूची में कुल सात नाम ऐसे हैं जो पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे। हाल ही में पुल हादसे की वजह से सुर्खियों में रही मोरबी विधानसभा सीट से BJP ने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर Ex-MLA Kantilal Amrutiya को उम्मीदवार बनाया है, जो कथित रूप से हादसे के वक्त लोगों की जान बचाने के लिए नदी में कूद गए थे।

रवींद्र जडेजा भी करेंगे चुनाव प्रचार?

ऐसा माना जा रहा है कि रवींद्र जडेजा भी अपनी पत्नी के चुनाव-प्रचार में योगदान दे सकते हैं. वह फिलहाल चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 33 साल के इस ऑलराउंडर ने एशिया कप में हिस्सा लिया था. वह अगस्त-2022 के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना था लेकिन ऐन वक्त पर उन्हें चोट लग गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular