Saturday, June 3, 2023
HomeBollywoodरवीना टंडन ने खोला अपने दर्द भरे राजो का पिटारा, बोली- बुखार...

रवीना टंडन ने खोला अपने दर्द भरे राजो का पिटारा, बोली- बुखार और पीरियड्स होने के बाद भी अक्षय ने मेरे साथ…., जानिए

रवीना टंडन ने खोला अपने दर्द भरे राजो का पिटारा, बोली- बुखार और पीरियड्स होने के बाद भी अक्षय ने मेरे साथ…., बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल कही जाने वाली मशहूर अभिनेत्री ‘रवीना टंडन’ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। रवीना ने अपने कैरियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है। और लोग आज भी उनकी ऐक्टिंग के कायल है। एक समय ऐसा था।

जब रवीना टंडन का नाम बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हुआ करता था। हालांकि आज भी उनका जलवा बरकरार है। वहीं फिल्म ‘मोहरा’ उनके करियर की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य किरदार में नजर आए थे। अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी अहम किरदार निभाया था।

फिल्म का ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना हुआ था काफी पॉपुलर

फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। इसके अलावा इसी फिल्म का गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। आज भी इसका खुमार लोगों के बीच देखने को मिलता है। कहा जाता है कि, इस गाने को फिल्माने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी। दरअसल इस गाने की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री रवीना टंडन को तेज बुखार आ गई थी। लेकिन फिर भी गाने की शूटिंग में पूरी की गई और त’पती बु’खार में रवीना टंडन ने इस गाने को शूट किया। इस बात का खु’लासा हाल ही में अभिनेत्री रवीना टंडन ने किया।

यह भी पढ़े:- 8 साल के लम्बे रिलेशनशिप के बाद भी आखिर क्यूँ अधूरी रह गयी Zaheer Khan और इस एक्ट्रेस की प्रेम कहानी, जानिए कौन है…

जानिए इस गाने की शूटिंग में रवीना टंडन को किन किन परेशानियों का करना पड़ा था सामना

उस पानी में बार-बार भीगने की वजह से मुझे स’र्दी और बुखार आ गया था। ज्यादा ठंड की वजह से मुझे तेज बु’खार था और मेरा बदन तप रहा था। ठंड से बचने के लिए सेट पर मैं बार-बार शहद और अदरक की चाय पी रही थी। शूटिंग के दौरान घुटनों पर गोल-गोल घूमते वक्त मेरा पैर छिल गया था।यहां तक कि उसी वक्त मेरे पी’रिय’ड्स भी चालू थे। इस गाने में मुझे बेहद कामुक भी दिखना था। ये सब करना मेरे लिए काफी मुश्किल हुआ था।” कहा जाता है कि इसी फिल्म में काम करने के बाद अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक दूसरे से प्यार करने लगे थे।

यह भी पढ़े:- कपिल शर्मा शो की बादशाहत बरकरार रखने के लिए शो में लौट सकता है ये मशहूर कॉमेडियन, नाम सुनते ही फैंस हुए लोट-पोट

जानिए अक्षय और रवीना के डेटिंग से लेकर ब्रेकअप तक की दास्तां

इसके बाद इन दोनों ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया। लेकिन फिर इनके बीच किसी कारणवश झगड़ा हो गया। जिसके चलते इनका रिश्ता भी टू’ट गया।बता दें, रवीना टंडन और अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। और आज भी लोग जोड़ी को एक साथ देखना पसंद करते हैं।

RELATED ARTICLES