रवीना टंडन की बेटी के बोल्डनेस लुक तस्वीरें बढ़ा रही इंटरनेट का पारा, दिखती है रुपसुंदरी, शेयर तस्वीरो की एक झलक देख उड़ जायेंगे होश। बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की निजी जिंदगी भी आम लोगो की तरह ही होती है। अपने चहेते स्टार के जीवन की हर चीज़ को जानने के बारे में हर फैन्स बड़ा उत्सकु रहता है। फिर वो एक्टर का फेवरेट फ़ूड हो या उनके परिवार के बाकी सदस्य। इसी कारण से सेलिब्रिटी के बच्चों को स्टार किड्स कहा जाता है। पैदा होते ही उन्हें मीडिया का अटेंशन मिलने लग जाता है और देखते ही देखते वे भी एक सेलिब्रिटी ही बन जाते हैं। रवीना टंडन की बेटी के खूबसूरत लुक ने सोशल मीडिया में तहलका मचा रखा है।
राशा थडानी की खूबसूरती ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका

Rasha Thadani’s beauty created panic in social media
आपकी जानकरी के लिए बतादे एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। जिन स्टार किड्स को फैन्स बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं उनमें राशा भी एक बड़ा नाम है। इन दिनों राशा थडानी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। आपको बतादे 90 के दशक में एक्ट्रेस रवीना टंडन के नैन नक्श और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज किया है। रवीना टंडन की खूबसूरती में आज भी कोई अंतर नहीं पड़ा। अपनी माँ की तरह राशा थडानी भी बेहद खूबसूरत दिखती है। राशा थडानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। राशा थडानी अपनी खूबसूरती से बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस को मात देती है।
रवीना टंडन की हमशक्ल दिखती है राशा थडानी

Raveena Tandon’s lookalike Rasha Thadani
जानकारी के लिए राशा थडानी का लुक रवीना टंडन की तरह ही दिखाता है। राशा के फैन्स का कहना है की वे अपनी माँ की हमशक्ल है। जितनी अदाएं रवीना के पास है उतनी ही राशा के पास भी है। वहीं कुछ लोगों का तो यह भी मनना है कि राशा थडानी ग्लैमर के मामले में अपनी माँ से कई आगे है। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थडानी के साथ शादी की थी। राशा अनिल थडानी और रवीना टंडन की ही बेटी है। बतादे अनिल थडानी बॉलीवुड के जाने माने प्रड्यूसर है साथ ही वे फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी AA Films के मालिक हैं। राशा थडानी की खूबसूरती ने लाखो दिलो पर राज कर लिया है। राशा की खूबसूरती देख हर कोई दीवाना हो गया है।
रवीना टंडन की बेटी के बोल्डनेस लुक तस्वीरें बढ़ा रही इंटरनेट का पारा, दिखती है रुपसुंदरी, शेयर तस्वीरों की एक झलक देख उड़ जायेंगे होश

राशा थडानी की खूबसूरती ने फैन्स के दिलो पर राज कर लिया है
The beauty of Rasha Thadani has ruled the hearts of the fans.
आपको बता दे एक्ट्रेस रवीना टंडन काफी समय से बॉलीवुड से दूर हो गई है। उन्होंने अपने परिवार और बच्चों को भरपूर समय दिया है। इसी कारण से राशा अपनी माँ रवीना के बेहद करीब है। कई इवेंट्स और खास मौकों पर दोनों माँ बेटियों को संग में देखा जाता है। इसके अलावा रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी मार्शल आर्ट फॉर्म, ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट भी प्राप्त कर चुकी हैं। राशा थडानी के बेहद खूबसूरत लुक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। राशा की एक झलक देख फैन्स के दिलो की धड़कने बढ़ने लग जाती है।