Friday, March 31, 2023

राशन कार्ड के नियमो में सरकार ने किया बदलाव, इस परिस्थिति में कार्ड हो जाएगा निरस्त जानिए नए नियम

राशन कार्ड (Ration Card) धारको को कार्ड सरेंडर करने को लेकर मीडिया में चली खबरों के बाद अब आम लोगों में एक डर बैठ गया है कि कही सरकार उनसे वसूली तो नहीं कर ले। कई पात्र भी परेशान हैं कि आखिर राशन लेने के लिए पात्रता के नियम क्या हैं? राशन कार्ड (Ration Card) के नियमो में सरकार ने किया बदलाव, इस परिस्थिति में कार्ड हो जाएगा निरस्त जानिए नए नियम।

राशन कार्ड रद्द होने के नियम (Ration card cancellation rules)

ration card 61

सरकार ने कोरोना काल के समय गरीबों के ल‍िए फ्री राशन योजना की शुरुवात की थी। लेक‍िन अब रिकॉर्ड में आया कि कई ऐसे लोग भी राशन का लाभ ले रहे हैं, जो इस योजना के पात्र नहीं हैं। सरकार इन पर करवाई करने जा रही है। सरकार ने फिलहाल इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है। लेकिन फिर भी अगर कोई इस योजना का लाभ ले रहे हैं तो पहले इसकी पात्रता जरूर जान लीजिये। इसके बाद आप तय कर सकते हैं कि आपको राशन कार्ड (Ration Card) सरेंडर करना पड़ सकता है या नहीं करना होगा।

ये भी पढ़िए राशन कार्ड के नियमो में हुआ बड़ा बदलाव, राशन दुकानों से राशन लेने के जानिए नए नियम

राशन कार्ड धारको को फ्री मिलेगा राशन (Ration card holders will get free ration)

1064127 1212776 up ration card

सरकार द्वारा फ्री राशन योजना के नियम के तहत यद‍ि राशन कार्ड (Ration Card) धारक के पास खुद की आय से अर्ज‍ित 100 वर्ग मीटर का प्‍लाट/ फ्लैट या मकान, चार पहिया गाड़ी / ट्रैक्टर, शस्त्र लाइसेंस है या फिर गांव में दो लाख और शहर में तीन लाख सालाना से अधिक पार‍िवार‍िक आमदनी है तो फ्री राशन का पात्र नहीं माना जाएँगे। इसलिए तत्काल तहसील और डीएसओ कार्यालय में राशन कार्ड सरेंडर कर क़ानूनी करवाई से बच सकते है।

सरकार ने किया बड़ा बदलाव (Government made big changes)

orig pds1565341326 1594338462

राशन कार्ड (Ration Card) को लेकर खबरों के सरकार की तरफ से वसूली को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। राशन कार्ड में समय-समय पर राशन कार्ड (Ration Card) लाभार्थियों में कमी होती है। सरकार की तरफ से राशन लाभर्थियों की रिपोर्ट तैयार जरूर की जा रही है, लेकिन वसूली को लेकर सरकार की तरफ से कोई फैसला नहीं किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular