बैतूल समाचार/बारहवीं: रात के अंधेरे में हो रही थी जंगल के रास्ते गौवंश की तस्करी राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने आजाद करवाए 10 नग गौवश

By दिगम्बर बर्डे

Updated on:

Follow Us
रात के अंधेरे में हो रही थी जंगल के रास्ते गौवश की तस्करी राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने आजाद करवाए 10 नग गौवश

बैतूल समाचार/बारहवीं: बैतूल ज़िले से क़रीब 17 किलोमीटर की दूरी से ग्राम बारहवीं के जंगल से 10 नग गोवंश की तस्करी की सुचना राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रखंड अध्यक्ष संदीप मालवीय को मिली तभी संगठन के पदाधिकारियों ने गौवश तस्करों को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाकर गौवश तस्करी की सुचना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय को दी तभी उन्होंने गौवश की तस्करी की सुचना बैतूल कंट्रोल रूम एवं साईखैडा पुलिस टिआई रविकान्त डाहरिया को दी।

image 258

यह भी पढ़े:- बैतूल NSUI जिला अध्यक्ष जैद खान के नेतृत्व में नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैतूल कलेक्टर को राज्यपाल के…

संगठन के सदस्य प्रवीण लोखंडे ने बताया कि गौवश को 2 आरोपियो व्दारा जंगल के रास्ते से हकेल कर ले ज़ाया जा रहा था तभी हमें देख कर आरोपी जंगल की और गौवश को छोड़ फ़रार हो गए। संगठन के सदस्यों व्दारा गौवश तस्करों पर कार्रवाई पुलिस के सहयोग से करवाईं जाती है। गौ माता की रक्षा करने में महादेव सातनेर,पवन लोखडे, यश वाघमारे,रोशन आर्य,सर्वेश धौटे,शुभम पाटनकर,ललीत ठाकरे ,मनोज मालवीय,रवि मालवीय मुख्यरूप से उपस्थित थे।