पुष्पा की श्रीवल्ली नैशनल क्रश रश्मिका मंदाना हुई मीडिया के सामने ऊप्स मोमेंट का शिकार, नज़ारा देख होश उड़ जायेगे आप के ‘नैशनल क्रश ऑफ इंडिया’ (National Crush of India) का टाइटल पाने वाली ‘पुष्पा’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की काफी फैन फॉलोइंग है. रश्मिका की फिल्मों को तो फैंस बहुत पसंद करते हैं और उनके गाने भी बहुत पसंद किए जाते हैं. रश्मिका की एक तस्वीर है जो सोशल मीडिया पर समय-समय पर वायरल होती रहती है. इस फोटो में रश्मिका एक लाइव इवेंट में, एक छोटी और टाइट ड्रेस पहने हुए हैं. रश्मिका की इस फोटो में उनका ऊप्स मोमेंट कैमरे में कैद हो गया है. एक्ट्रेस इस टाइट और छोटी ड्रेस में अपने बैठने की पोजीशन चेंज करने की कोशिश कर रही हैं और इस चक्कर में कैमरे में उनका एक अनकम्फर्टेबल मोमेंट कैद हो जाता है. इस तस्वीर और मोमेंट को आपने देखा?
पुष्पा की श्रीवल्ली नैशनल क्रश रश्मिका मंदाना हुई मीडिया के सामने ऊप्स मोमेंट का शिकार, नज़ारा देख होश उड़ जायेगे आप के
जब Rashmika Mandanna हुईं Oops Moment का शिकार When Rashmika Mandanna became a victim of Oops Moment
बता दें कि कुछ समय पहले, सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं जिनमें एक्ट्रेस के साथ बहुत बुरा हुआ और वो एक ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. पुष्पा की श्रीवल्ली नैशनल क्रश रश्मिका मंदाना हुई मीडिया के सामने ऊप्स मोमेंट का शिकार, नज़ारा देख होश उड़ जायेगे आप के दरअसल बात तब की है जब रश्मिका एक लाइव इंटरव्यू कर रही थीं और चैट के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया कि उनका वॉर्ड्रोब मैल्फंक्शन हो गया और ‘श्रीवल्ली’ एक्ट्रेस का ऊप्स मोमेंट कैमरे में, हमेशा के लिए कैद हो गया.
पुष्पा की श्रीवल्ली नैशनल क्रश रश्मिका मंदाना हुई मीडिया के सामने ऊप्स मोमेंट का शिकार, नज़ारा देख होश उड़ जायेगे आप के

यह भी पढ़े : मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान का बेटा अरहान खान की सकल और हरकते है सलमान खान जैसी, क्या है दाल में कुछ काला ?
बैठने की पोजिशन चेंज करने के चक्कर में… In the process of changing the position of sitting…
आइए जानते हैं कि इंटरव्यू के बीच आखिर ऐसा क्या हुआ कि रश्मिका को ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा. दरअसल इंटरव्यू में, चैटिंग के दौरान एक्ट्रेस अपने बैठने की पोजीशन चेंज करने लगीं. रश्मिका ने जब पैर पर पैर चढ़ाकर बैठने की कोशिश की, उस बीच कैमरे ने उनकी उस एंगल में तस्वीर कैप्चर की जो नहीं कैद होनी चाहिए थी. बता दें कि सोशल मीडिया पेज ने इस फोटो को शेयर किया और ये बहुत जल्द वायरल भी हो गई थी.