जब बैठने की पोजीशन चेंज करने के चक्कर में Rashmika हुईं ‘शर्मसार’, अनकम्फर्टेबल मोमेंट कैमरे में कैद। भारत इन दिनों बॉलीवुड फिल्म से ज्यादा साउथ की फिल्मों का बोल बाला है। जहां एक तरफ बॉलीवुड की फिल्मे लगातार फ़ैल हो रही है वही दूसरी तरफ साउथ फिल्में पैन इंडिया पैसा कमा रही है। सिर्फ साउथ की फिल्में ही नहीं साउथ के स्टार्स भी बॉलीवुड स्टार्स पर भारी पड़ते नज़र आ रहे है। यश हो या फिर अल्लू अर्जुन हर कोई भारी पड़ रहा है। लेकिन हम आज बात कर रहे है ‘नैशनल क्रश ऑफ इंडिया’ का टाइटल पाने वाली ‘पुष्पा’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की।
ऊप्स मोमेंट से शर्मसार हुईं रश्मिका मंदाना Rashmika Mandanna embarrassed by Oops moment
जब बैठने की पोजीशन चेंज करने के चक्कर में Rashmika हुईं ‘शर्मसार’, अनकम्फर्टेबल मोमेंट कैमरे में कैद। रश्मिका मंदाना की पूरे भारत में जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। उन्हें लोग काफी पसंद करते है। उनके गाने भी लोगों को अच्छे लगते है। रश्मिका की हर एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल होती है। मगर रश्मिका की एक फोटो ऐसी है जो समय-समय पर सामने आ जाती है। दरअसल रश्मिका मंदाना के उस इंसिडेंट के बारे में बात करे तो वह एक लाइव इंटरव्यू कर रही थीं और चैट के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि एक्ट्रेस का वॉर्ड्रोब मैल्फंक्शन हो गया।
जब बैठने की पोजीशन चेंज करने के चक्कर में Rashmika हुईं ‘शर्मसार’, अनकम्फर्टेबल मोमेंट कैमरे में कैद

यह भी पढ़े :- चांद की नूर लगती हैं मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन, खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस की होगी छुट्टी, देखे Photos
अनकम्फर्टेबल मोमेंट कैमरे में कैद Uncomfortable moment caught on camera
जब बैठने की पोजीशन चेंज करने के चक्कर में Rashmika हुईं ‘शर्मसार’, अनकम्फर्टेबल मोमेंट कैमरे में कैद। इसमें रश्मिका एक लाइव इवेंट में, एक छोटी और टाइट ड्रेस पहने नज़र आती है। मगर इस तस्वीर में उनका ऊप्स मोमेंट कैमरे में कैद हो जाता है। इवेंट में एक्ट्रेस अपने बैठने की पोजीशन को बदलने की कोशिश करती है लेकिन इसी दौरान उनका अनकम्फर्टेबल मोमेंट कैमरे में आ जाता है। रश्मिका मंदाना के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो वो फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ में नजर आने वाली हैं। इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. इसमें उनके साथ एक्टर अल्लू अर्जुन लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं।