Ranbir Alia News: रणबीर ने शेयर करी शादीशुदा जीवन की पर्सनल बातें, कहा था- आलिया बेडरूम मे करती है ऐसा काम जिसे सुनकर होश उड़ जायेगे बॉलीवुड के सबसे चहीते कपल्स में से एक, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस साल की शुरुआत में, 14 अप्रैल को शादी (Ranbir Alia Wedding) की. यह साल आलिया और रणबीर के लिए काफी अच्छा रहा है. अप्रैल में दोनों शादी के बंधन में बंध गए, जून में आलिया-रणबीर ने प्रेग्नेंसी का अनाउन्स्मेन्ट किया, सितंबर में बतौर को-स्टार्स उनकी पहली फिल्म, ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) रिलीज हुई और नवंबर में आलिया ने एक बेटी को जन्म दिया. रणबीर आलिया का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर ने अपने और अपनी पत्नी के पर्सनल बेडरूम सीक्रेट्स शेयर किये हैं. उन्होंने सबके सामने कहा कि- ‘आलिया बेडरूम में…’
रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के प्रमोशन्स के दौरान कई मजेदार बातें की और कई सारे पर्सनल सीक्रेट्स का भी खुलासा किया. रणबीर और आलिया जब फिल्म प्रमोट कर रहे तो आलिया प्रेग्नेंट थीं. ऐसी ही एक इंटरव्यू में रणबीर आलिया से जुड़ी कुछ बातें शेयर करते हैं जिनमें यह बात भी शामिल है कि आलिया बेडरूम में क्या करती हैं.
रणबीर ने शेयर करी शादीशुदा जीवन की पर्सनल बातें, कहा था- आलिया बेडरूम मे करती है ऐसा काम जिसे सुनकर होश उड़ जायेगे

यह भी पढ़े- Malaika Arora की हॉट अदाओं ने फैंस के छुड़ाये पसीने, तस्वीरें देख फैंस बोले क्या बवाल दिखती है
बॉलीवुड बबल (Bollywood Bubble) को दिए एक इंटरव्यू में रणबीर से पूछा गया कि उनकी पत्नी आलिया की ऐसी कौन सी आदत है, जो रणबीर को सबसे ज्यादा नापसंद है और जिससे वो चिढ़ते हैं. इसपर एक एडरूम सीक्रेट से पर्दा उठाते हुए रणबीर ने कहा- ‘आलिया बेडरूम में अजीब ढंग से सोती है. सोने के बाद आलिया बिस्तर पर सीधे नहीं लेटती, तिरछी होती जाती है जिसकी वजह से मेरे लिए जगह कम हो जाती है. इस चक्कर में मैं बिस्तर के एक कोने में होता हूं, इस बात को मैं झेल रहा हूं.’

6 नवंबर, 2022 को आलिया ने एक सुंदर लड़की को जन्म दिया और कुछ ही दिनों में एक्ट्रेस अस्पताल से घर भी चली गईं. फिलहाल, रणबीर आलिया की बेटी की फोटो (Ranbir Alia Daughter Photo) सामने नहीं आई है और उसके नाम (Alia Ranbir Daughter Name) का खुलासा भी नहीं हुआ है.