रामनगरी अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी ने किया रोड शो, अवधवासियों को देने वाले है बड़ी सौगात

By सचिन

Published on:

Follow Us
रामनगरी अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी ने किया रोड शो, अवधवासियों को देने वाले है बड़ी सौगात

रामनगरी अयोध्या के इतिहास में नया अध्याय जुड़ रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अवधवासियों को कई बड़ी सौगात देने वाल्के है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती पर पहुंचे। पीएम मोदी का ये चौथा दौरा है। अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी का सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। इसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ। इस दौरान पीएम मौदी ने धर्म पथ और राम पथ पर रोड-शो किया है।

2 बजे पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे

image 2703

यह भी पढ़े –अयोध्या तक पैदल चल के आ रहे है राम भक्त, सामाजिक संगठन मार्ग में अरहने और भोजन की कर रहे व्यवस्था

इसके बाद पीएम मोदी 11.30 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का पहुंच उसका उद्घाटन किया। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी अवधवासियों को आज कई बड़ी सौगात भी देने वाले है। जिसके तहत पीएम 1 बजे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। फिर 2 बजे पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना होने वाले है।

अयोध्या वासियों को 15,700 करोड़ की सौगात

यह भी पढ़े –नए वर्ष के लिए मंदिरों में विशेष तैयारियां, दर्शन के लिए की जा रही है विशेष व्यवस्थाएं

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी के आज दौरे को बेहद ही खास माना गया है। क्योंकि पीएम मोदी आज अयोध्या वासियों को 15,700 करोड़ की बड़ी सौगात देने वाले है। पीएम मोदी यहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने वाले है। साथ ही अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही देश के अलग-अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।