रमजान का पवित्र महीना शुरु हो गया है रमजान में अपने हाथो को खूबसूरत बनाने के लिए देखे, चाँद बलि मेहँदी की लेटेस्ट डिज़ाइन

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

अभी रमजान के दिन चल रहे है इन दिनों मार्किट में अच्छी खासी चहल पहल दिखने को मिलती है और आप इन दिनों में अपने हाथो को मेहँदी डिजाइन से बेहद खूबसूरत बना सकते है और आज हु इस आर्टिकल में बहुत अच्छी खूबसूरत बलि मेहँदी डिज़ाइन को बताते है देखे आप इन्हें,

रमजान के लिए मेहँदी डिजाइन :-
वैसे किसी भी तरह की मेहँदी को लगाने से हाथो की खूबसुरती बढ़ जाती है और आप अपने हाथो में किसी भी तरह की मेहँदी की डिजाइन को लगा सकते है और आज हम आपको कुछ ऐसी डिज़ाइन के वारे में बताते है जिन्हे आप इस आर्टिकल के माधयम से देख सकते हो और रमजान के महीने की शुरुआत के साथ आप अपने हाथों पर बेहतरीन मेहंदी की डिजाइन लगाकर अपनी सुंदरता को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए कई सुंदर-सुंदर सिंपल चाँद डिजाइन वाली मेहंदी की तस्वीर लेकर आए हैं, आइये देखिए।

ये भी पड़े :- पोती ने मिलाया 90 साल बाद दो बिछड़े दोस्तो को, विडिओ हो रहा वायरल

रमजान पर लगाए चाँद मेहँदी :-
मुसलमान के लिए यह महीना बेहद खास होता है। इसीलिए महिलाएं अपने हाथों को सजाती है। वही चाँद की डिजाइन उन्हें बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है। ऊपर लगी इस मेहंदी डिजाइन की तस्वीर में आप चांद की पांच डिजाइन देख पा रहे है जो की फूल पत्तियों और बारीक कारीगरी की गई है। आइये कुछ और सुंदर डिजाइन देखते हैं।

ये भी पढ़िए :- बिच्छू की नई प्रजाति को देख वैज्ञानिक को भी डाला हैरत मे, जाने क्या है अजीब बाते

देखे सुन्दर मेहंदी डिजाइन :-
मेहंदी की यह डिजाइन भी देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही है। अगर आप अपने हाथों में भरी हुई मेहंदी लगाना चाहते हैं तो यह डिजाइन बना सकते हैं। इसमें चांद बने होने के बाद भी पूरा हाथ भरा हुआ है और वही एक तस्वीर में पूरी उंगलियों में सुंदर डिजाइन और हथेली में चांद बना हुआ है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)