रक्षाबंधन के पहले सोने और चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, दुकानों पर उमड़ी भीड़, देखे कितना सस्ता हुआ, हमारे देश में तीज त्योहारों पर एक अलग ही चमक होती है, जल्द रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है। इस त्यौहार पर जंहा बहन भाई को राखी बांधती है वंही भाई उसे कोई तोहफा देता है। अगर आप भी कोई सोने या चांदी की राखी और कोई अपनी बहन को तोहफे गहना देना चाहते है तो देर न करे इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलेगा। रक्षाबंधन के पहले ही सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आ गई है।
बुलियन मार्केट में जोरदार एक्शन देखने को मिल रही है. डॉलर और बॉन्ड यील्ड में मजबूती से सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है.सोने-चांदी की कीमतों में आज बड़ी कमजोरी देखने को मिल रही हैं. (Gold Silver Price Today) घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर भी गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई हैं.MCX पर सोने का भाव सपाट 59437 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव गिर गया है. एक किलोग्राम चांदी 150 रुपए सस्ती हो गई है, जोकि 72373 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रही है.
यह भी पढ़े :अपने सपनो का आशियाना बनाना हुआ आसान, सीमेंट और सरिया के दामों में भारी बदलाव, यंहा देखे ताज़ा भाव
इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी का रेट

इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में तेज एक्शन है. कॉमैक्स पर सोने का भाव सपाट 1970 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. बता दें कि ग्लोबल मार्केट में सोना 3 हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का रेट मामूली गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. कॉमैक्स पर चांदी 23.66 डॉलर प्रति ऑन्स पर फिसल गई है. सोने और चांदी पर बढ़ते बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स है. डॉलर इंडेक्स 102 के ऊपर बरकरार है.
IBJA पर सोना और चांदी का भाव
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा आज जारी भाव के अनुसार आज 999 कैरेट वाला सोना 59298 के आसपास कारोबार कर रहा, वहीं 995 कैरेट वाला सोना 59061 के भाव पर खुला, 916 कैरेट वाला सोना 54317 के भाव पर खुला, 750 कैरेट वाला सोना 44474 के भाव पर खुला, 585 कैरेट वाला सोना 34689 के भाव पर खुला, वहीं 999 कैरेट वाली चांदी 72037 के भाव पर कारोबार कर रहा हैं.
देश के चार महानगरों में 24 कैरेट (24K) सोने का भाव

चेन्नई ( Chennai Price) में सोने का भाव 60380 रुपए प्रति दस ग्राम है.
मुंबई (Mumbai Gold Price) में सोने का भाव 59950 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
नई दिल्ली (Delhi Gold Price) में सोने का भाव 60100 रुपए प्रति दस ग्राम है.
कोलकाता (Kolkata Gold Price) में सोने का भाव 59950 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं.
यह भी पढ़े :इस शहद को चखने से पहले एक बार सोच ले, एक चम्मच में है एक बोतल शराब जितना नशा, इस जगह मिलता है ये…
देश के चार महानगरों में 22 कैरेट (22K) सोने का भाव

चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 55350 रुपए प्रति दस ग्राम है.
मुंबई में सोने का भाव लगभग 54950 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
नई दिल्ली में करीब 55100 रुपए प्रति दस ग्राम है.
कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 54950 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.