Business Idea: राखी का बिज़नेस एक महीने में बना देगा आपको लखपति, कम खर्च में होगी ज्यादा कमाई

By सचिन

Published on:

Follow Us
Business Idea

Business Idea: आपको तो पता ही होगा की भारत में फेस्टिवल सीजन बहुत जल्द शुरू होने वाला है और इसीलिए यदि आप भी इस मौके पर कोई नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आप राखी बनाने और बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं क्योकि आपको पता ही होगा की रक्षाबंधन का त्योहार भी काफी नजदीक आ रहा है और भाई-बहन के इस प्रेम के प्रतीक पर्व को पूरे देश भर में काफी धूमधाम से मनाया जाता है और इस मौके पर राखियों का बाजार काफी शानदार रहता है और पूरे देश में इस त्योहार पर हजारों करोड़ रुपए का कारोबार भी हो जाता है और इसीलिए आप भी त्योहारी मौसम में राखी का बिजनेस शुरू कर सकते है और कुछ ही दिनों के अंदर काफी मोटी कमाई कर सकते हैं।

चीन को दे सकते हैं झटका

Business Idea

भारत के इस त्यौहार में चीन की तरफ से अलग-अलग डिजाइन की सुन्दर राखियां भारतीय के बाजार में उतार दी जाती हैं और इसीलिए वो हजारों करोड़ रुपए का मुनाफा कमा कर निकल जाता है लेकिन अब मेक इन इंडिया मुहिम के तहत चीन को काफी बड़ा झटका लगा है और इसीलिए यदि आप भी घर पर ही राखी बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं तो आप भी चीन को थोड़ा झटका दे सकते हैं।

घर से शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस

Business Idea

यदि आपको डेकोरेटिव राखी बनाने का शौक है तो आप यह बिज़नेस घर से ही शुरू कर सकते हैं और आपको बता दें की यह बिजनेस 20,000 से 50,000 रुपए में आराम से शुरू किया जा सकता है और राखी बनाने के लिए रेशम के धागे, मोती, रंगीन ऊन, पेपर, सजावटी सामाान, स्टिकर्स, सूती धागे जैसा तमाम सामान आपको थोक मार्केट में मिल जायेगा और इस बिजनेस को बिना मशीनों के आसानी से शुरू कर सकते हैं और जितनी शानदार डिजाइनिंग होगी आपको उतने ही अच्छे पैसे मिल सकते है क्योकि बच्चों के पसंददीदा कार्टुन करेक्टर, सुपरमैन, क्रिकेटर, नेताओं और फिल्मी कलाकारों वाली राखियों की हमेशा कफ ज्यादा डिमांड रहती है।

यह भी पढ़े – Investment Tips: सिर्फ ₹10000 का मासिक निवेश, बना देगा आपको ₹3 करोड का मालिक

एक महीने में बन सकते है लखपति

Business Idea

आप घर में बनाई गई राखी को फेसबुक और सोशल नेटवर्किंग बेबसाइट पर आसानी से बेच सकते हैं सिर्फ उनपर अपना अकाउंट बनाकर और इसके साथ इन राखियों को रिटेल मार्केट में भी आसानी से बेच सकते हैं वही बाजार में डिजाइनर राखियों के दाम की बात करें तो एक राखी 100 से 150 रुपये तक मिलती है और कुल मिलाकर आप अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग कर आकर्षक राखी बनाकर इस त्यौहार के समय में लाखों रुपये कमा सकते हैं और राखी के रिटेल मार्केट की मदद से आसानी से 40 से 50 प्रतिशत का प्रॉफिट कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े – Gold Price Update: सोना-चांदी खरीदने से पहले जाने इसका ताजा भाव, इनकी कीमत में हुआ है बड़ा बदलाव