Share Market: रेलवे के इस शेयर को खरीदने की मची होड़, एक दिन में ही हुई 14% की बढ़ोतरी

By सचिन

Published on:

Follow Us
Share Market

Share Market: भारत में रेलवे से जुड़े कई कामों को दिग्गज कंपनी टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग कंपनी करती है और आपको बता दें की आज इसके शेयरों की जमकर खरीदारी की जा रही है और इसी वजह से यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई पर भी पहुंच चूका है और इस कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे में 14 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गए है और बढ़कर 149.40 रुपए पर पहुंच चुके है और यह इसका रिकॉर्ड हाई है लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली के चलते इसकी कीमत में थोड़ी नरमी देखि गयी थी लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में दिख रहा है और इसीलिए यह शेयर अभी 12.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 147.75 रुपए की कीमत पर ट्रेड कर रहा हैं और इस कंपनी के शेयरों की तेजी की वजह से एक्सचेंज इसपर अतिरिक्त निगरानी रख रहे है और अभी यह एएसएम फ्रेमवर्क के लॉन्ग टर्म के पहले स्टेज पर है।

यह भी पढ़े – FD में निवेश करने से पहले, जान लीजिये एक्सिस बैंक के नए FD रेट्स, FD कराने पर इतना मिलेगा ब्याज

जानिए क्यों आ रही है इस शेयर में तेजी

Share Market

आपको बता दें की इस महीने ही कंपनी ने आदित्य बिड़ला ग्रुप के हिंडालको इंडस्ट्रीज के साथ एक डील की थी और इसके तहत यह एलुमिनियम रेल वैगन्स और कोच बनाने का काम करेगी और इसीलिए इसके शेयरों की खरीदारी को सपोर्ट मिला है और इस महीने इस शेयर में करीब 37 प्रतिशत मजबूती आयी है और इस वित्त वर्ष 2023-24 में यह 252 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया है और इसको इंडियन रेलवेज के ‘Mission 3000 MT’ से भी सपोर्ट मिल रहा है क्योकि इस मिशन के तहत फ्रेट कैपेसिटी वर्ष 2027 तक दोगुना करनी है और उसे 3 हजार मिलियन यानी 300 करोड़ टन करने का लक्ष्य रखा गया है और आपको बता दें की रेलवे का लक्ष्य माल-ढुलाई में 45 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल करने का है।

यह भी पढ़े – Business Idea: इस बिज़नेस में सिर्फ एक बार लगाने होंगें पैसे, कई सालों तक होगी तगड़ी कमाई

जानिए इस कंपनी के बारे में

Share Market

टेक्समैको रेल और इसकी सब्सिडियरीज रेल और रेल से जुड़े प्रोडक्ट्स को बनाने का काम करती हैं और इस कंपनी को ट्रैक वर्क, रेलवे सिग्नलिंग, टेलीकॉम और मेट्रो ट्रैक वर्क से जुड़े कामों में महारत हासिल है इसीलिए यदि हम कंपनी की चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2023 की बाद करें तो इसमें कंपनी को 14.57 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हासिल हुआ था लेकिन पिछले साल की समान तिमाही में इसे 22.53 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ था और आपको बता दें की इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम दोगुने से ज्यादा बढ़ गई है और यह 298.70 करोड़ रुपए से बढ़कर 656.82 करोड़ रुपए पर पहुंच चुकी है।

Disclaimer:- शेयर मार्किट में निवेश करने से नुकसान भी हो सकता है इसीलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें जिससे आपको शेयर मार्किट में निवेश करने पर नुकसान न हो सके|