Raha Kapoor Photo : रणबीर कपूर ने दिखाई बेटी राहा कपूर की पहली फोटो, क्यूटनेस के दीवाने हुए फैंस । रणबीर और आलिया की बेटी है जिनका चेहरा फिलहाल किसी को नहीं दिखाया गया है। अब, फाइनली, राहा का चेहरा सामने आ गया है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर की एक झलक देखने के लिए हर कोई बेताब हो जाता है। ऐसे में मम्मी-पापा के साथ बेटी राहा की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
Raha Kapoor Photo : रणबीर कपूर ने दिखाई बेटी राहा कपूर की पहली फोटो, क्यूटनेस के दीवाने हुए फैंस

पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते रणबीर-आलिया
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस को काफी ज्यादा खुश कर दिया है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस स्टार कपल ने 6 नवंबर, 2022 को अपनी बेटी, राहा कपूर का अपने परिवार में स्वागत किया है। राहा 6 जनवरी, 2023 को दो महीने की हो गई है लेकिन अब तक एक्टर और एक्ट्रेस ने अपनी लाडली का चेहरा पब्लिक नहीं किया है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बेटी राहा की परवरिश को लेकर काफी अलर्ट हैं।

यह भी पढ़े :- टाइगर श्रॉफ की गोद में श्रध्दा कपूर को बैठना पड़ गया भारी,हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार,वायरल वीडियो ने फैन्स के उड़ाए होश
रणबीर आलिया ने दिखाई बेटी राहा की पहली झलक
उसकी पहली झलक तब दिखाई गई जब उसका नाम अनाउंस किया गया था लेकिन तब भी फोटो ब्लर कर दी गई थी और राहा का चेहरा कोई नहीं देख पाया था। अब, फाइनली मीडिया ने देख लिया है कि कपूर खानदान की सबसे छोटी सदस्य कैसी दिखती है बता दें कि रणबीर कपूर ने खुद अपनी बेटी की फोटो दिखाई है। बताया जा रहा है कि नए-नए पैरेंट्स बने आलिया और रणबीर, बेटी राहा पहली झलक तब दिखाई ये तस्वीर आग की तरह फैल रही इस तस्वीर को जरूर देखें। बता दे की कुछ लोगो ने इसकी तारीफ भी की तो वहीं कई लोग राहा का चेहरा देखने के लिए एक्साइटेड नजर आए।

गेट-टूगेदर में रणबीर ने दिखाई बेटी राहा की फोटो
Ranbir ने मीडिया को दिखाई बेटी Raha की पहली फोटो। बता दें कि रणबीर, आलिया और नीतू कपूर ने एक खास गेट-टूगेदर रखा जिसमें मीडिया फोटोग्राफर्स को बुलाया गया। इसी गेट-टूगेदर में रणबीर ने राहा की फोटो मीडिया को दिखाई। बता दें कि रणबीर और आलिया ने अपनी बेटी की झलक मीडिया फोटोग्राफर्स को सामने से नहीं दिखाई है।
Raha Kapoor Photo : रणबीर कपूर ने दिखाई बेटी राहा कपूर की पहली फोटो, क्यूटनेस के दीवाने हुए फैंस

फोटो दिखाने के बाद रणबीर-आलिया ने सभी को खिलवाई चाट
राहा इस गेट-टूगेदर में मौजूद नहीं थी, रणबीर ने अपने फोन में राहा कपूर की फोटो सबके साथ शेयर की कपल और ‘दादी’ नीतू कपूर ने रिक्वेस्ट किया है कि मीडिया राहा की फोटो को पब्लिक न करें और उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखें। विरल भयानी ने इस बारे में पोस्ट करके बताया है और यह भी बताया कि फोटो दिखाने के बाद रणबीर-आलिया ने सभी को चाट खिलवाई। बता दे की फैंस राहा की एक झलक देखकर भी खुशी से झूम उठते हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बेटी राहा की परवरिश को लेकर काफी अलर्ट हैं।