राधिका और रीता भिंडी किस्म की खेती देती है रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन, इसकी खेती से चंद समय में ही बन जाओगे धन्ना सेठ…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

राधिका और रीता भिंडी किस्म की खेती देती है रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन, इसकी खेती से चंद समय में ही बन जाओगे धन्ना सेठ…किसान भाइयो जैसा की आप सभी जानते है की आज कल खेती किसानी में कुछ अधिक मुनाफा नहीं होता है और होता भी है तो वह घाटे में चला जाता है इसलिए हम आपका ध्यान रखते हुए आपके लिए ले आये है शानदार किस्म की भिंडी की जानकारी जिसकी खेती कर आप चंद समय में ही तगड़ा मुनाफा कमा लोंगे।

राधिका और रीता भिंडी किस्म की खेती कर बन जाओगे धन्ना सेठ

किसान भाइयो अगर आप भिंडी की खेती कर तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते है तो आज हम आपको ऐसी किस्म की भिंडी के बारे में बताने जा रहे है जिसकी खेती से आप बम्फर उत्पादन कर अच्छा तगड़ा मुनाफा कमा सकते है जी हां हम बात कर रहे है राधिका और रीता भिंडी किस्म जिनकी खेती कर आप बन जाओगे धन्ना सेठ।

यह भी पढ़े : – iphone की बत्ती गुल करने आया Redmi का चार्मिंग लुक 5G स्मार्टफोन, 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ मिलती है जबरदस्त बैटरी, जाने कीमत

1. राधिका भिंडी किस्म

किसान भाइयो पहले नंबर पर हम आपको राधिका भिंडी किस्म के बारे में बताने जा रहे है जो की एडवांटा गोल्डन सीड्स की एक हाइब्रिड किस्म है इस भिंडी की इस किस्म की पहली तुड़ाई 45 से 50 दिन पर हो जाती है और यह किस्म औसतन 5 से 6 महीने फल आराम से दे देती है इस किस्म की भिंडी की खेती आप जून जुलाई, नवंबर दिसंबर या फिर फरवरी मार्च में इस किस्म की बिजाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : – KTM को छोड़ नई TVS Raider 125 की दीवानी हुई पापा की परियां, एडवांस फीचर्स के साथ मिलता है पॉवरफुल इंजन, जाने कीमत

2. रीता भिंडी किस्म

दूसरे नंबर पर हम आपको रीता भिंडी किस्म के बारे में बताने जा रहे जो की माहिको सीड्स द्वारा दी गई एक हाइब्रिड किस्म है ये भिंडी किस्म भी काफी अच्छा उत्पादन देती है पर आपको इस की देख भाल अच्छी तरह करनी होगी और समय समय पर पानी देना होगा वही हम आपको बता दे की इसकी प्रथम तुड़ाई 45 से 50 दिन पर हो जाती है और आप इस भिंडी किस्म की बिजाई आप अक्टूबर से लेकर मार्च तक कर सकते हैं।

http://betulsamachar.com/tvs-raider-125-5/