Yamaha MT 15 का जीना हराम करने स्पोर्टी लुक में आयी नई R15 V4, स्टैंडर फीचर्स के साथ मिल रहा पॉवरफुल इंजन

By Shweta Gawande

Published on:

Follow Us
Yamaha MT 15 का जीना हराम करने स्पोर्टी लुक में आयी नई R15 V4, स्टैंडर फीचर्स के साथ मिल रहा पॉवरफुल इंजन

Yamaha R15 V4: आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय दो पहिया मार्केट में आज कल स्पोर्टी लुक बाइक की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और इस को नजर में रखते हुए सभी कम्पनिया अपनी स्पोर्टी लुक बाइक को दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में पेश करने में लगी हुई है पर इन सब में सबसे लोकप्रिय बाइक Yamaha मोटर्स की MT 15 और Yamaha R15 V4 है जिसे लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे है अगर आप भी स्पोर्टी लुक बाइक खरीदने का सोच रहे हो तो नई Yamaha R15 V4 आपके लिए बेहतर विकल्प होगा आईये जाने इसकी खासियत के बारे में…

यह भी पढ़े – Swift को परास्त कर देंगी नई Toyota Taisor, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलेंगा पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत

न्यू Yamaha R15 V4 में मिल रहे स्टैंडर फीचर्स

न्यू Yamaha R15 V4 में मिलने वाले स्टैंडर फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको ड्यूल चैनल एबीएस, बाय-फंक्शनल एलईडी (क्लास डी) हेडलाइट, एलईडी पोज़िशन लाइट, एलईडी टेललाइट, वीवीए इंडिकेटर, डिजिटल टैकोमीटर व फ्यूल मीटर, वाय-कनेक्ट (स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी), ड्यूल हॉर्न, गियरबॉक्स पोज़िशन इंडिकेटर, क्विकशिफ्टर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते है।

न्यू Yamaha R15 V4 में मिल रहा पॉवरफुल इंजन

न्यू Yamaha R15 V4 में दिए जाने वाले इंजन के बारे में जानकारी दे तो इसमें आपको काफी धाकड़ इंजन इंजन दिया जाता है जो की कच्चे पक्के रास्तो में चलने में सक्षम है वही इसमें इंजन के तौर पर 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो बता दें कि यह इंजन 10000 आरपीएम पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है वही इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़े – R15 का खेल ख़त्म कर देंगी नई Yamaha MT-15, किलर लुक के साथ मिल रहा है पॉवरफुल इंजन, जाने कीमत

न्यू Yamaha R15 V4 की कीमत

न्यू Yamaha R15 V4 की कीमत के बारे में जानकारी दे तो इसकी कीमत 1.81 लाख रुपये से शुरू होती है और 1.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है वही इसके मुकाबले की बात करे तो इसका मुकाबला केटीएम आरसी 125, केटीएम आरसी 200, बजाज पल्सर आरएस200 से है।