Punjab And Sind Bank FD Scheme: बैंक लाया स्पेशल FD स्कीम! मिल रहा है 8.05% का तगड़ा ब्याज

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Punjab And Sind Bank FD Scheme: बैंक लाया स्पेशल FD स्कीम! मिल रहा है 8.05% का तगड़ा ब्याज

Punjab And Sind Bank FD Scheme: बैंक लाया स्पेशल FD स्कीम! मिल रहा है 8.05% का तगड़ा ब्याज, अगर आप अच्छा ब्याज पाने वाली फिक्सड डिपॉजिट (FD) करवाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. सरकारी क्षेत्र के बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) की खास FD ‘धन लक्ष्मी 444 दिन’ में निवेश करने का आखिरी मौका है. इस खास FD में निवेश करने के लिए अब सिर्फ 25 दिन ही बाकी हैं. 30 जून 2024 के बाद आप इस FD में निवेश नहीं कर पाएंगे.

Punjab And Sind Bank FD Scheme: जानिए धन लक्ष्मी 444 दिन FD की खासियतें

पंजाब एंड सिंध बैंक की इस खास FD की अवधि 444 दिनों की है. यानी आप अपने पैसे को 444 दिनों के लिए जमा कर सकते हैं. इस FD में आपको आकर्षक ब्याज दर मिल रही है.

ये भी पढ़े- मात्र 2 मिनट में घर बैठे अपने मोबाइल से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड! बस फॉलो करे ये सिंपल सी प्रोसेस

  • आम नागरिकों को – 7.4% ब्याज
  • वरिष्ठ नागरिकों को – 7.9% ब्याज
  • सुपर सीनियर सिटिजन्स को – 8.05% ब्याज

बता दें कि सुपर सीनियर सिटिजन वो होते हैं जिनकी उम्र 80 साल या उससे ज्यादा है. वहीं, बैंक आपको 222 दिन और 333 दिन की भी खास FD स्कीम दे रहा है.

ये भी पढ़े- दुकानदारों के लिए खुशखबरी! Google Business में जुड़ेगा नया फीचर, अब दुकानदार से डायरेक्ट जुड़ सकेंगे ग्राहक

Punjab And Sind Bank FD Scheme: अन्य खास FD स्कीम

अगर आप 444 दिन की अवधि के लिए निवेश नहीं करना चाहते हैं, तो आपके लिए बैंक की तरफ से 222 दिन और 333 दिन की भी खास FD स्कीम मौजूद है. इन FDs पर भी आपको अधिकतम 8.05% तक का ब्याज मिल सकता है.

Punjab And Sind Bank FD Scheme: रेगुलर FD पर मिलने वाला ब्याज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब एंड सिंध बैंक रेगुलर FD पर भी ब्याज देता है. निवेश की अवधि के हिसाब से आपको अलग-अलग ब्याज दरें मिलती हैं.

जल्दी करें! आखिरी मौका है फायदे उठाने का

अगर आप पंजाब एंड सिंध बैंक की खास FD ‘धन लक्ष्मी 444 दिन’ में निवेश करना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द बैंक की ब्रांच से संपर्क करें. याद रखें, इस खास FD में निवेश करने के लिए अब सिर्फ 25 दिन ही बाकी हैं!