Pulsar नानी याद दिलाने Honda ने पेश की न्यू SP160 बाइक, तगड़े इंजन और खास फीचर्स से मचाएगी भौकाल, देखे कीमत

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Honda SP 160: Pulsar नानी याद दिलाने Honda ने पेश की न्यू SP160 बाइक, तगड़े इंजन और खास फीचर्स से मचाएगी भौकाल, देखे कीमत,चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी हौंडा ने अपने ग्राहकों के दिलो पर हुकूमत करने के लिए अपनी सबसे जबरदस्त और शानदार बाइक SP 160 को भारत में लॉन्च कर दिया है. आपको यह धाकड़ बाइक 2 वेरिएंट में देखने को मिलती है, साथ ही इस बाइक में आपको दमदार इंजन के साथ बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलते है, आइये जानते है इस धाकड़ बाइक के इंजन, फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी। …

Honda SP 160 का इंजन

image 302

Honda SP 160 में कंपनी ने धाकड़ और शक्तिशाली इंजन दिया गया है,यह 162.7 cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 7,500RPM पर 13.46 Bhp की शक्ति और 14.58Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में मदद करता है. जो इंजन को यूनिकॉर्न की तुलना में अधिक अश्व शक्ति और 0.5 Nm टॉर्क जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आपको देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े: भौकाल मचा रहा Jupiter का यह हाई परफॉरमेंस स्कूटर, अट्रैक्टिव लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ कीमत भी कम

Honda SP 160 की आकर्षक डिज़ाइन

Honda Sp 160 1

Honda SP 160 की आकर्षक डिज़ाइन के बारे में बात करे तो इसका जबरदस्त लुक देख लोग दीवाने हो गए है,इसमें समान बॉडी पैनल, वी-शेप की LED हेडलाइट, थोड़ा चौड़ा टैंक, उभरे हुए टेल सेक्शन के साथ सिंगल-पीस सीट, single grab rail, क्रोम शील्ड के साथ side-slung exhaust muffler मिलता है, जो इसको आकर्षक डिज़ाइन वाला फील देता है.

Honda SP 160 बाइक का जबरदस्त कलर ऑप्शन

आपको जानकारी के लिए बता दे की कम्पनी ने अपनी इस नई होंडा एसपी 160 को 6 आकर्षक कलर ऑप्शन पेश कर रही है, जैसे- matte dark blue metallic, पर्ल स्पार्टन रेड, Matte Axis Gray Metallic, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, Matt Marvel Blue Metallic और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे. Honda SP 160 की अंडरपिनिंग्स यूनिकॉर्न 160 और एक्सब्लेड वाली हैं.

यह भी पढ़े: सिर्फ 60 हजार में घर लाये Maruti की यह मिनी SUV, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा शानदार माइलेज, जाने पूरा प्लान?

Honda SP 160 में मिलेगा मोनो-शॉक,और ब्रेकिंग सिस्टम

image 304

Honda SP 160 के फ्रंट में आपको दूरबीन कांटे और रियर में मोनो-शॉक मिलती है. टॉप वेरिएंट में ब्रेकिंग के लिए 276 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क मिलते हैं. यह धाकड़ बाइक बाजार में यह Bajaj Pulsar P150 और TVS Apache RTR 160 को टक्कर देगी.

Honda SP 160 में मिलेगा सिंगल-चैनल एबीएस

image 305

Honda SP 160 की इस जबरदस्त बाइक में आपको सिंगल-चैनल ABS आता है. बाइक 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है, जिसमें 80/100 फ्रंट और 130/70 रियर MRF नाइलोग्रिप टायर लगे हुए है, जो इस बाइक को और भी शानदार बनाता है।

Honda SP 160 के वेरिएंट और उसकी कीमत

बता दे की कंपनी ने अपनी इस धाकड़ बाइक को बाजार में 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. आपको यह बाइक दो वेरिएंट- सिंगल डिस्क और ट्विन डिस्क के साथ पेश किया है. ट्विन डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसकी डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू होने वाली है.