TVS Fiero 125 New Bike 2023 : Pulsar की लंका लगा देंगा TVS की धांसू बाइक का किलर लुक, तगड़े इंजन के साथ मिलेंगे कंटाप फीचर्स, लुक लड़कियों को बनायेंगा दीवाना, भारत के ऑटोसेक्टर मार्केट में कई बाइक मौजूद है. सबमे एक से बढ़कर एक फीचर भी है. रोज कोई न कोई गाड़ी लॉन्च हो रही है इसी क्रम में पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी TVS मोटर जल्द अपनी पुरानी बाइक को नए अवतार में लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़े :- Apache का काम तमाम कर देंगी Bajaj की नई Pulser 220, डैशिंग लुक में मिलेंगे कंटाप फीचर्स, इंजन भी होगा दमदार

TVS Fiero 125 बाइक जल्द मार्केट में कर सकती एंट्री
TVS कंपनी Fiero 125 बाइक को भारतीय बाजार में उतार सकती है। टीवीएस ने इस बाइक के लिए पिछले कुछ समय में ट्रेडमार्क भी फाइल किया था. तभी से इस बाइक की लॉन्चिंग के कयास लगाए जा रहे थे. कंपनी इसे कई बदलाव के साथ मार्केट में पेश कर सकती है। तो आपको बताते है इसमें आपको क्या संभावित फीचर मिल सकते है और इसकी संभावित कीमत भी। आइए जानते हैं क्या कुछ होगा इस बाइक के फीचर्स और इंजन के बारे में।
यह भी पढ़े :- DSLR को बिजली का झटका देंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, लुक और फोटू क्वालिटी देख iPhone भी करेंगा नमस्कार
TVS Fiero 125 बाइक के झन्नाटेदार फीचर्स डिटेल्स
सेफ्टी के लिए TVS Fiero 125 बाइक में रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक होगा। फिलहाल फिएरो 125 के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आ पाई है और आने वाले दिनों में इसके फीचर्स से जुड़ी और भी जानकारियां सामने आ सकती है।

TVS Fiero 125 का दमदार इंजन लगायेंगा आग
TVS Fiero 125 बाइक के इंजन की बात करें तो TVS Fiero 125 बाइक में एयर कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 125 सीसी का होगा। इसका इंजन 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। बीएस6 कंप्लायंट टीवीएस फिएरो 125 पांच गियरबॉक्स के साथ आएगी।
TVS Fiero 125 बाइक की कीमत और इन बाइक्स से होगा मुकाबला
जानकरी के मुताबिक इस बाइक की कीमत 70 हजार रुपये के आस-पास से शुरू हो सकती है. हालांकि यह राशि और जानकारी सम्भावित है इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। अगर इसके मुकाबले की बात करे तो TVS मोटर्स की नई Fiero 125 भारत में होंडा CB शाइन, होंडा SP125, Hero ग्लैमर, स्प्लेंडर प्लस और बजाज पल्सर 125 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।