Saturday, September 23, 2023
HomeऑटोमोबाइलPulsar के चारो खाने चित्त करेंगी TVS की धांसू बाइक, कम कीमत...

Pulsar के चारो खाने चित्त करेंगी TVS की धांसू बाइक, कम कीमत में मिलेंगे तूफानी फीचर्स, इसके लुक की दीवानी होगी लड़कियां

Pulsar के चारो खाने चित्त करेंगी TVS की धांसू बाइक, कम कीमत में मिलेंगे तूफानी फीचर्स, इसके लुक की दीवानी होगी लड़कियां। टीवीएस मोटर कंपनी भारतीय दोपहिया बाजार के टीवीएस राइडर 125cc सेगमेंट में लांच किया है। tvs कंपनी इस सेगमेंट से युवा खरीदारों को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती है। टीवीएस राइडर 125 बाइक में नए फीचर्स के साथ दमदार माइलेज भी दिया गया है। चलिए जानते है TVS Raider 125 बाइक के बारे में।

यह भी पढ़े :- Apache का काम तमाम कर देंगी Bajaj की नई Pulser 220, डैशिंग लुक में मिलेंगे कंटाप फीचर्स, इंजन भी होगा दमदार

image 322

TVS Raider 125 बाइक का स्पोर्टी लुक बना देंगा दीवाना

TVS Raider 125 के फ्रंट में क्रॉस-स्टाइल एलईडी डीआरएल के साथ एंगुलर ऑल-एलईडी हेडलैंप देखने को मिल सकता है। TVS राइडर 125 बाइक के साथ इसका फ्यूल टैंक दिखने मे मस्कुलर दिखाई देता है। TVS Raider 125 काफी ज्यादा आकर्षक नजर आती है और यह कम्यूटर से ज्यादा स्पोर्टी बाइक है। TVS Raider 125 बाइक में स्पोर्टी लुक देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े :- iPhone की ईट से ईंट बजा देंगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, 200MP कैमरा क्वालिटी देख हर कोई बोलेंगा ‘Selfie Please’

TVS Raider 125 बाइक में मिलेंगे झक्कास फीचर्स

image 324

अपडेटेड फीचर्स की बात करे तो TVS Raider 125 बाइक में ट्रिप मीटर्स, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडीकेटर, आइडल स्टार्ट/स्टॉप इंडीकेटर और एवरेज स्पीड रिकॉर्ड के अलावा साइड-स्टैंड कट-ऑफ स्विच भी सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके साथ ही TVS Raider 125 बाइक में SmartXonnect ब्लूटूथ फंक्शन इसके टॉप वेरिएंट में देखने को मिल जाते हैए। TVS Raider 125 बाइक में कॉल और SMS अलर्ट, नेविगेशन, डिजी लॉकर के साथ फ्यूल टैंक के पास एक चार्जिंग प्वाइंट मोबाइल फोन चार्ज सपोर्ट जैसे फीचर्स शामिल किये जा सकते है।

TVS Raider 125 बाइक का दमदार इंजन

TVS Raider 125 बाइक में दमदार इंजन की बात करे तो TVS Raider 125 बाइक में 3-वॉल्व वाला 124.8 cc का एयरकूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 7,500 rpm पर 11.2 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। TVS Raider 125 बाइक के इस इंजन में 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

image 323

TVS Raider 125 बाइक की कीमत

TVS Raider 125 बाइक के कीमत की अगर बात की जाये तो टीवीएस रेडर 125 के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स- शोरूम कीमत 99,990 रुपये देखने को मिलेंगी।

RELATED ARTICLES