Preity Zinta Bani Maa: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री प्रीति जिंटा को आज के समय में पूरी दुनिया भर में जाना जाता है उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करने के बाद आज अपना काफी बड़ा नाम बना लिया है जिसके चलते आज उनकी को पूरी दुनिया भर में जाना जाता है और उनकी सभी लोग काफी ज्यादा इज्जत भी करते हैं ऐसे में आपको बता दे प्रीति जिंटा ने जीन गुडइनफ शादी करने के बाद अपना घर बसा लिया है।
प्रीति जिंटा ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, बच्चो की पहली तस्वीर की शेयर – दुनिया का सबसे अजीब नाम रखा….

प्रीति जिंटा ने शेयर की पोस्ट के जरिये अपनी खुशी
हाल ही में प्रीति जिंटा और उनके पति ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है जिसे सुनने के बाद सभी फैंस काफी ज्यादा हैरान भी हो गए हैं खुशखबरी यह है कि प्रीति जिंटा दो जुड़वा बच्चों की मां बन गई है प्रीति जिंटा की उम्र 46 साल की हो चुकी है और 46 साल उम्र होने के प्रीति जिंटा दो बच्चों की बन चुकी है।
प्रीति जिंटा ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, बच्चो की पहली तस्वीर की शेयर – दुनिया का सबसे अजीब नाम रखा….

प्रीति जिंटा के पति ने शेयर की बच्चो की तस्वीरें
दरअसल यह खबर खुद प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडइनफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करने के बाद सभी फैंस को दी है पोस्टर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है “सब लोगों को हाय, मैं आज आप सभी के साथ अपनी एक अमेजिंग खबर शेयर करना चाहती हूँ। जीन और मैं बहुत खुश हैं और हमारा दिल इतने कृतज्ञता और इतने प्यार से भर गया हैं कि हम अपने परिवार में अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडएनफ का स्वागत करते हैं।
प्रीति जिंटा ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, बच्चो की पहली तस्वीर की शेयर – दुनिया का सबसे अजीब नाम रखा….

प्रीति जिंटा ने किया डॉक्टर्स को धन्यवाद
प्रीति जिंटा की पूरी सच्चाई बता देते हैं। प्रीति जिंटा ने सहयोगी इसी की मदद से दो बच्चों की उन्होंने सेरोगेट और डॉक्टरों की टीम के लिए भी एक धन्यवाद नोटिस लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि हम अपने जीवन के इस नए चरण को लेकर बहुत उत्साहित हैं हम डॉक्टर और नर्सों का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं आज उन्होंने लिखा है किढेर सारा प्यार और रोशनी- जीन, प्रीति, जय और जिया।